BollywoodNews & GossipUpcoming Movies

शाहिद कपूर और कटरीना कैफ को फैंस परदे पर रोमांस करते हुए देखना चाहते है

पदमावती लंबे समय से पहले से ही काफी विवादों में है,जहा फिल्म की रीलीज़ पर कई तरह के प्रतिबन्ध लगाए जा रहे हैं ।वहीं अब शाहिद कपूर,नारायण सिंह की अपनी अगली फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के लिए व्यस्त होने जा रहे हैं। नारायण सिंह ने पिछली बार सुपर हिट मूवी टॉयलेट-एक प्रेम कथा मे अक्षय कुमार और भूमि पडनेकरको लेकर निर्देश किया था। शाशा ने इस कोर्ट रूम ड्रामा के लिए प्रोजेक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं लेकिन प्रशंसक चाहते हैं कि कटरीना कैफ और शाहिद कपूर एक साथ काम करें। इस फिल्म में शाशा एक लॉयर का अभिनय करेंगी, ये एक आम इंसान से जुडी हुई फिल्म होगी ‘बत्ती गुल मीटर चालू’, जिसमे नारायण सिंह, बिजली कम्पनीज से आम इंसान को मिलने वाले बिजली के लम्बे बिलों के बारे में दर्शाने वाले है।पदमावती फिल्म में शाहिद को हम एक रॉयल किरदार अदा करते हुए देख चुके है ।शाहिद भी इस इनजस्टिस के खिलाफ एक लॉयर का किरदार करेंगे।

चुकी वो पहले से ही अनुष्का शर्मा , दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और श्रद्वा कपूर के साथ काम कर चुके है।अब लोग उन्हें नयी अभिनेत्री के साथ रोमांस करते हुए देखना चाहते। हालाँकि और भी एक्ट्रेस को इस फिल्म के लिए सुझाव दिया गया था।सूत्रों के अनुसरा जिन एक्ट्रेस के नाम सुझाये गए थे वो है कैटरीना कैफ, जैकलिन फर्नांडीज, कृति सानोन, दिशा पाटानी और परिणीति चोपड़ा।कटरीना कैफ का नाम भी इस फिल्म के लिए सुझाया गया था, लेकिन इस बारे में अब तक कोई भी घोषणा नहीं हुई है। फिल्म मेकर भी लीड रोले के लिए अभिनेत्री को लेने के लिए उत्तेजित है। जहा एक तरफ उनके फैंस शहीद और कटरीना को एक साथ रोमांस करते हुए देखना चाहते है। हम आशा करते है की शाहिद इस रोल के साथ पूरा इंसाफ करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button