राधिका आप्टे बॉलीवुड में अच्छी पहचान बना चुकी है। राधिका हमेशा मीडिया की चर्चा में रहती हैं। इन दिनों वो अपने एक लिकेड विडियो की वजह से चर्चा में रहती है। बॉलीवुड की अकेली ऐसी अभिनेत्री है जो किसी भी रोल में अपने आप को ढाल लेती हैं। पर इनपर कुछ आरोप लग रहे है की ये चर्चा में रहने के लिए अपने कुछ विडियो लीक करवाती हैं। छोटी रोल में भी अमिट छाप राधिका अपने हर एक सीन को बहुत ही अच्छे से करती है। वो बॉलीवुड मे अपने बहतरीन प्रदर्शन और अभिनय से लोगो के दिल में छाप छोड़ देती हैं। रिपोर्टर पर भड़कीं राधिका हाल ही में एक खबर के अनुसार राधिका एक रिपोर्टर पर भड़क गई थी, रिपोर्टर ने उनके ‘पाचर्ड’ के लीक विडियो पर सवाल उठा लिए थे। ‘जैसी जरूरत होगी, वैसी एक्टिंग’ अपने आपको जरूरत के अनुसार बदल लेती है जैसी एक्टिंग की जरूरत होती है वैसी ही कर लेती है। ‘मुझे अपनी बॉडी दिखाने में शर्म नहीं’ राधिका अपने खुले विचारों से भी चर्चा में रहती हैं, उन्होंने कहा था की मुझे अपनी बॉडी दिखाने में शर्म नहीं है। ‘बदलापुर’ से ‘कबाली’ तक बदलापुर से कबाली फिल्म तक पहुंची है पर इन सब में वो बहुत विवादों में भरी हुई है। न्यूड फोटोज हुए लीक बदलापुर में राधिका ने कोई बड़ा रोल तो नहीं निभाया था पर राधिका की कुछ न्यूड फोटो लीक हुई थी और उसके बाद चर्चा में आ गई। फिल्म रिलीज से पहले सामने आईं तस्वीरें फिल्म के रिलीजिंग से पहले ही फोटो लीक हुई उसकी वजह से राधिका फिल्म रिलीज से पहले ही चर्चा में आ गई थी। शॉर्ट फिल्म का वीडियो लीक राधिका की हर फिल्म की फोटो या विडियो लीक हो जाती है , अनुराग कश्यप की एक शोर्ट फिल्म का सीन भी इंटरनेट पर लीक हो गया था। ‘हंटर’ की रिलीज से पहले लीक हुआ क्लिप हंटर का एक विडियो भी लीक हो गया था। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री पर बयान तेलगु फिल्म पर भी उन्होंने एक ब्यान दिया की वो इन फिल्मो में कभी भी काम नहीं करेगी। ‘कभी नहीं करूंगा वहां काम’ राधिका का कहना है की तेलगु फिल्मो में लड़कियों की स्तिथि बहुत ही दयनीय होती हैं।