Celebrity NewsNews & GossipTellywood

मौनी नें इस एक्टर के साथ इंटिमेट सीन्स करनें से किया इंकार

छोटे पर्दे की बेहद खूबसूरत नागिन मौनी रॉय के एक्टिंग और सुंदरता की तारीफ

मौनी के फैंस ही नहीं बड़ी-बड़ी बॉलिवुड हिरोईनें भी करती नहीं थकती ।

गौरतलब है की मौनी कलर्स के शो नागिन के पहले सीज़न में इच्छाधारी नागिन शिवन्या का किरदार निभा चुकी हैं ।

शिवन्या के किरदार को दर्शकों नें काफी पसंद किया और शो का पहला सीज़न बेहद सफल रहा । शो की पॉपुलेरिटी को देखते हुए शो मेकर्स नें पहले सीज़न के खत्म होने के दौरान ही शो के अगले सीज़न की एनाउंसमेंट कर दी थी ।

 

 नागिन के पहले सीज़न में रितिक और शिवन्या के कई इंटिमेट और रोमांटिक सीन बड़ी ही खूबसूरती के साथ फिल्माये गये ।

नागिन को मिली अपार सफलता के बाद शो के पहले सीज़न के खत्म के साथ ही दूसरे सीज़न की एनाउंसमेंट भी कर दी गई ।

फैंस का इंतज़ार भी जल्द ही खत्म हुआ और महज़ 6 महीनें के भीतर ही शो का दूसरा सीज़न एक नई कहानी के साथ वापस शुरू हुआ ।

 रितिक और शिवन्या की बेटी शिवांगी की कहानी के साथ शो में 20 साल का लीप दिखाया गया । इस सीज़न की सबसे खास बात ये रही की इसमें मौनी पहली बार मां और बेटी के डबल रोल में नज़र आईं । शिवन्या के तरह ही शिवांगी भी अपने माता पिता की मौत का इंतकाम लेती दिखाई दे रही हैं । शिवांगी 25 साल की उम्र पार करते ही इच्छाधारी नागिन बन जाती हैं ।

 

यहां भी शिवांगी के इंतकाम के साथ-साथ रॉकी और शिवांगी के प्यार और रोमांस को दिखाया गया है । शो की डिमांड देखते हुए शिवांगी को अपने पति रॉकी के साथ इंटिमेट सीन करना था । लेकिन मौनी नें इस सीन को करने से साफ इंकार कर दिया ।

बॉलीवुड में इंटिमेंट सीन करना बेहद आम बात है वहीं अब तो छोटे पर्दे पर भी इस तरह के सीन फिल्माना कोई नई बात नही है । लेकिन मौनी ने अपने को-स्टार करणवीर बोहरा के साथ इंटिमेंट सीन करने से इस लिए इंकार किया क्योंकि वहां कुछ मीडिया वाले भी मौजूद थे ।

मौनी के इंकार के बाद शो मेकर्स नें मीडिया से बाहर जाने की गुज़ारिश की ।

आमतौर पर भी छोटे पर्दे पर इस तरह के सीन करते वक्त बहुत कम लोग ही मौजूद रहते है । शो में फिलहाल शिवांगी रॉकी की प्रेम कहानी के साथ नागमणिं की तलास का ट्रैक दिखाया जा रहा है ।

Show More

Related Articles

Back to top button