HindiNews

तारक मेहता समेत सारे स्टार शामिल हुए डॉ. हाथी के अंतिम संस्कार में,नही आये जेठा लाल और दया भाभी.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘ के डॉक्टर हंसराज हाथी बने कवि कुमार आजाद का अंतिम संस्कार आज दोपहर मुंबई के मीरा रोड श्मशान भूमि में हो गया. इस अंतिम यात्रा में उनके को स्टार और तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सितारे भी शामिल हुए.जिसमे तारक मेहता बने शेलेश लोधा, पोपट लाल, टप्पू, नट्टू काका, और अब्दुल भी यहाँ अपने दोस्त को अंतिम बिदाई देने आये.

लेकिन शो के मैंन लीड जेठा लाल और दया भाभी यहाँ पर नजर नही आये, इसके अलावा शो के कुछ और को स्टार  के साथ डॉ. हंस राज की ओन स्क्रीन वाइफ कोमल भी अंतिम विदाई में नही आई.

कवि कुमार आनंद का निधन सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के इस प्यारे से कैरेक्टर को घर पर दिल का दौरा पड़ा था, और जब उन्हें मीरा रोड स्थित वॉकहार्ट अस्पताल ले जाया गया तो उनका निधन हो चुका था.कवि कुमार आजाद का विवाह नहीं हुआ था, और वे अपनी मम्मी, पापा, बहन और भाई के साथ रहते थे. 45 वर्षीय कवि कुमार का जन्म 1973 में बिहार में हुआ था.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कवि कुमार आजाद डॉ. हाथी के किरदार में थे, और वे हमेशा खाना खाने के दीवाने रहते थे. शो में वे डॉक्टर थे, लेकिन ओवरवेट डॉक्टर थे. उन्हें हर कोई बहुत प्यार करता था. कवि कुमार आजाद का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है, और जिस समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा वे घर पर थे.

कवि कुमार ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हिस्सा बनने से पहले ‘मेला’ और ‘जोधा अकबर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके थे. कवि कुमार को कविताएं लिखने का भी बेहद शौक था, इसका इशारा उनके नाम से भी मिल जाता है. कवि कुमार आनंद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के साथ इस कॉमेडी सीरियल के शुरू होने के एक साल बाद जुड़े थे. वे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के साथ पिछले 9 साल से जुड़े

Related Articles

Back to top button