#MeToo : T-Series कंपनी के मालिक भूषण कुमार के खिलाफ रेप शिकायत दर्ज, पुलिस जुटी जांच में
कुछ समय पहले जहां #MeToo अभियान के तहत कई लोगों के नाम सामने आए थे उनमें से एक बड़ा नाम भूषण कुमार का भी था. लेकिन उस समय फिल्ममेकर भूषण कुमार ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था. लेकिन अब वहीं उनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज होने का मामला सामने आया है.
#MeToo sexual assault and threat complaint filed against producer and @TSeries MD Bhushan Kumar @MumbaiPolice Oshiwara PS pic.twitter.com/OeGgPVkuFW
— dharmesh thakkar (@newzhit) January 17, 2019
मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में भूषण कुमार के खिलाफ सेक्सुअल हैरेस्मेंट (sexual harassment) की लिखित शिकायत दर्ज की गई है.
यह शिकायत उन्हीं की कंपनी में काम करने वाली महिला ने की है. महिला ने भूषण पर कई गंभरी आरोप लगाए हैं. आरोपों के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है. लेकिन अब तक भूषण कुमार पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.
बता दें कि ‘टी-सीरिज’ के प्रमुख भूषण कुमार पर बीते साल के अक्टूबर महीने में ट्विटर पर एक अज्ञात महिला ने आरोप लगाया था कि कुमार ने उनके ‘प्रोडक्शन हाउस’ की तीन फिल्मों के गीत गाने के बदले उनसे यौन संबंध बनाने को कहा था.
महिला ने आरोप लगाया कि उसने जब कुमार का प्रस्ताव ठुकरा दिया तो भूषण ने इस बारे में किसी को बताने पर उसका करियर बर्बाद करने की धमकी भी दी. कुमार ने मीडिया हुई एक बातचीत में कहा था, ‘मैं यह जानकर चिंतित और दुखी हूं कि एक अज्ञात शख्स ने मेरा नाम ‘#MeToo’ अभियान में खींचा है. मेरे खिलाफ आरोप बेबुनियाद है. मेरी छवि हमेशा साफ रही है और मैं हमेशा पेशेवर रहा हूं. ट्वीट का इस्तेमाल मुझे अपमानित करने और मेरी छवि धूमिल करने के लिए किया जा रहा है.’
हालांकि यह नहीं कहा जा सकता कि यह शिकायत करने वाली महिला और सोशल मीडिया पर आरोप लगाने वाली महिला एक ही है या कोई अन्य महिला है.