News & Gossip

जाने क्यों 1 करोड़ क्या एक लाख के लिए भी भाई इब्राहिम को थप्पड़ मार सकती हैं सारा अली खान

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अपनी बोल्डनेस और चुलबुले अंदाज के चलते फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. एक पर एक दो हिट के बाद सारा बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेसेस में शुमार हो गई हैं. वो तमाम इंटरव्यूज में नजर आ रही हैं और बेबाकी से अपनी राय भी रख रही हैं. हाल में उनके कुछ बयान चर्चा का विषय बने हैं.

https://www.instagram.com/p/Br0dGBtHhUQ/

करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में अपनी अपीरियंस से सभी को दिवाना बना दिया था. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने बताया कि वो अपने भाई इब्राहिम अली खान को पैसों के लिए थप्पड़ भी मार सकती हैं. दरअसल, चैट शो फेमसली फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में उनसे जब पूछा गया कि क्या वो 1 करोड़ रुपये के लिए अपने भाई को थप्पड मार सकती हैं? ये सवाल सुनकर पहले सारा जोर से हंसीं और फिर उन्होंने जवाब दिया, ‘ हां, मैं केवल 1 लाख रुपये के लिए भी उसे थप्पड़ मार सकती हूं.’

https://www.instagram.com/p/Bq6x_dCHPrO/

शो में जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि उन्हें कैसा लगता है कि ‘पू’ (करीना कपूर) उनकी सौतेली मां हैं. तो इसके जवाब में उन्होंने बोला- ये बात एक बार और कहो. मैं करीना कपूर की बहुत बड़ी फैन हूं. लोग कहते हैं कि मैं चाहती थी कि वो मेरी लाइफ में आए और ऐसा ही हुआ.’

Show More

Related Articles

Back to top button