Hindi

जब अटल बिहारी वाजपेयी ने दी थी परमाणु परीक्षण की खबर, जॉन की फिल्म में शामिल हुआ सीन.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का रुतबा भारतीय राजनीति में काफी ऊंचा है, पार्टी लाइन से हटकर नेता उनका सम्मान करते हैं. 1998 में जब वाजपेयी प्रधानमंत्री थे, तब उनकी अगुवाई में भारत ने परमाणु परीक्षण किया था. इस फैसले से पूरी दुनिया चकित रह गई थी. इस साहस‍िक कदम को हाल ही में र‍िलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म ‘परमाणु’ में द‍िखाया गया है. सत्य घटना पर आधार‍ित इस फिल्म में जॉन ने IAS अफसर अश्वत रैना का रोल निभाया है. यहां देखें उस भाषण का वीडियो जब देश को अटल जी ने किया संबोध‍ित.

इस फिल्म में ये साफ द‍िखाया गया है कि आर्मी के साथ-साथ अंतरिक्ष वैज्ञानिक और इंटेलिजेंस की मदद से सफल परमाणु परीक्षण में अटल जी की अहम भूमिका कैसे रही.

फिल्म की कहानी जहां एक तरफ आपको तथ्यों से परिचित कराती है, वहीं दूसरी तरफ उस समय के प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी और वैज्ञानिकों की टीम से एपीजे अब्दुल कलाम के काम के बारे में सटीक जानकारी देती है. इस फिल्म को अभि‍षेक शर्मा ने डायरेक्ट किया था.

Related Articles

Back to top button