News & Gossip

‘उरी’ के आगे ‘वॉय चीट इंडिया’ नहीं टिक पा रही है, 3 दिन में कलेक्शन रहा केवल इतने करोड़

बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल और यामी गौतम  के अभिनय से सजी उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक  ने ऐसा धमाल मचा रखा है किसी भी फिल्म का टिकना मुश्किल हो रहा है. हालांकि इसमें एक वजह क्वालिटी कंटेट भी है। उरी के साथ रिलीज हुई द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पहले ही सिनेमाघरों से बाहर हो चुकी है. इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर 4 फिल्में रिलीज हुईं. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा रही इमरान हाशमी  की वॉय चीट इंडिया  की.

वॉय चीट इंडिया रिलीज से पहले काफी विवादों में घिरी रही. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा उसके बाद ये बड़े पर्दे पर रिलीज हो सकी. देश की शिक्षा व्यवस्था में फैले भ्रष्टाचार पर ये फिल्म आधारित है. फिल्म में इमरान हाशमी एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं जो पैसे लेकर अमीर स्टूडेंट्स को परीक्षाओं में पास कराता है.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1087226939318779904

 

बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, शुक्रवार को वॉय चीट इंडिया ने 1.50 करोड़, शनिवार को 2 करोड़ और रविवार को 2.25 करोड़ ही जुटा पाई. 3 दिन में वॉय चीट इंडिया ने 6.80 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म को वीकेंड का भी कोई फायदा नहीं मिला. जबकि शुक्रवार को धीमी शुरुआत के बाद ऐसा माना जा रहा था कि शनिवार और रविवार को इसकी कमाई बढ़ सकती है.

https://twitter.com/MishraSikan/status/1087254583364087808

 

डायरेक्टर सौमिक सेन के निर्देशन में बनी वॉय चीट इंडिया का बजट करीब 25-30 करोड़ है। फिल्म को टी-सीरीज के भूषण कुमार, अतुल कास्बेकर और तनुज गर्ग ने मिलकर इसका निर्माण किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button