News & Gossip

सिनेमाघरों से उतरने लग है ‘वॉय चीट इंडिया’, बजट तक नहीं निकाल पाई, जाने अब तक की कुल कमाई

इमरान हाशमी स्टारर फिल्म वॉय चीट इंडियाइस शुक्रवार 18 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। फिल्म में इमरान हाशमी ने राकेश सिंह नाम के शख्स का किरदार निभाया है। राकेश सिंह पैसे लेकर स्टूडेंट्स को मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा पास करवाने का काम करता है.

वॉय चीट इंडिया के साथ 3 और फिल्में रिलीज हुईं- रंगीला राजा,फ्रॉड सैंय्या और बॉम्बेरिया चारों ही फिल्में दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकाम रहीं। इमरान हाशमी की फिल्म को क्रिटिक्स ने मिले-जुले रिएक्शन दिए, हालांकि दर्शकों का इसे ठंडा रिस्पॉन्स मिला.

माना जा रहा था वॉय चीट इंडिया वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, फिल्म ने अभी तक केवल 7.50 करोड़ ही जुटा पाई है जबकि इसका बजट 25-30 करोड़ रुपये है। निर्देशक सौमिक सेन की फिल्म में इमरान हाशमी के साथ श्रेया धनवंतरी और स्निग्धा चटर्जी मुख्य भूमिका में हैं.

रिलीज से पहले फिल्म अपने नाम को लेकर विवादों में घिरी रही। फिल्म का नाम पहले चीट इंडिया था जिस पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई। बाद में मेकर्स ने फिल्म का नाम बदलकर वॉय चीट इंडिया किया। ये फिल्म देश की शिक्षा व्यवस्था में फैले भ्रष्टाचार की कहानी पर आधारित है.

25 जनवरी को कंगना रनौत की मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी रिलीज होगी। 125 करोड़ के बजट में बनी कंगना रनौत की इस फिल्म की काफी चर्चा है। मणिकर्णिका की रिलीज के बाद ज्यादातर सिनेमाघरों से वॉय चीट इंडिया का उतरना तय है।

Show More

Related Articles

Back to top button