Hindi

WhatsApp ने भारत में लॉन्च की Tipline, इस नंबर पर मैसेज भेजकर मिलेगी फर्जी खबरों की जानकारी

फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप ने भारत में फर्जी खबरों पर रोकथाम के लिए Checkpoint Tipline सेवा लॉन्च की है। इसकी मदद से आप व्हाट्सऐप पर आई किसी भी खबर के बारे में पता कर सकते हैं कि वह खबर सही है या गलत। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर व्हाट्सऐप ने भारत सरकार से फेक न्यूज पर लगाम लगाने का वादा किया है।

चेकप्वाइंट Tipline को भारत के एक स्टार्टअप की मदद से लॉन्च किया गया है। इस स्टार्टअप का नाम Proto है। Tipline की मदद से अफवाह फैलाने वाले मैसेज के बारे में जानकारी इकट्ठा की जाएगी। इस सेवा के तहत भारत के लोग एक व्हाट्सऐप पर नंबर पर किसी भी मैसेज या खबर की सत्यता के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

 

इसके लिए उन्हें चेकप्वाइंट के व्हाट्सऐप नंबर +91-9643-000-888 पर मैसेज करना होगा। इस नंबर पर मैसेज भेजने के बाद कंपनी मैसेज की सत्यता की जांच करेगी और फिर यूजर्स को मैसेज के जरिए बताएगी कि वह मैसेज सही है या गलत।

https://twitter.com/beepdelete/status/1112994930274664448

 

इस सेवा के तहत फोटो, वीडियो, वीडियो लिंक्स, टेक्स्ट मैसेज वाले मैसेज की सत्यता के बारे में जानकारी मिलेगी। बता दें कि यह सेवा फिलहाल हिन्दी, तेलुगु, बंगाली और मलयालम भाषा में उपलब्ध है। वहीं Proto ने यह भी कहा है कि वह फर्जी खबरों की सत्यता जांचने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रही है और कई संस्थाओं की मदद भी ले रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button