Hindi

जाने विराट कोहली की वजह से क्यों हुईं अनुष्का ट्रोल, यूजर्स ने पूछा- ‘क्या वो टीम इंडिया का हिस्सा हैं?

इंडियन किर्केट टीम इन दिनों लंदन में हैं. जहां भारतीय उच्चायोग ने टीम के लिए डिनर पार्टी रखी. इस दौरान  इंडियन किर्केट टीम  के कप्तान विराट कोहली के साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा मौजूद रहीं.

 

बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ अनुष्का शर्मा दिख रही हैं. अनुष्का ने मिंट कलर की ट्रेडिनशल ड्रेस पहन रखी थी.

https://twitter.com/NishNishantkr/status/1026932544627990528

 

बीसीसीआई के तस्वीर शेयर करते ही कई यूजर्स ने सवाल खड़े कर दिए कि आखिर टीम इंडिया के साथ अनुष्का की तस्वीर क्यों है। जबकि किसी और खिलाड़ी की पत्नी साथ में नहीं हैं.

https://twitter.com/aliasgarmg/status/1026931478163275778

यही नहीं कई यूजर्स ने तो उप कप्तान आजिंक्य रहाणे को नोटिस किया और आखिरी लाइन में खड़े होने की आलोचना की.

https://twitter.com/prakathiram/status/1027029965047353344

एक यूजर ने लिखा, उप कप्तान आखिरी लाइन में हैं जबकि भारतीय क्रिकेट टीम की फर्स्ट लेडी पहली लाइन में हैं। ये वही लोग हैं जो पिछले दिनों लोगों को लेक्चर दे रहे थे.

https://twitter.com/odshek/status/1027051626002034688

बता दें कि सड़क पर कूड़ा फेंकने को लेकर अनुष्का शर्मा ने एक शख्स को लताड़ लगाई थी जिसके बाद विराट ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

एक यूजर ने लिखा, अनुष्का शर्मा यहां क्यों हैं? वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है.

 

एक यूजर ने लिखा कि हमें पता है कि बीसीसीआई क्रिकेट के लिए है ना कि बॉलीवुड के लिए, इसलिए दूसरे लोगों को मत दिखाएं।

Show More

Related Articles

Back to top button