News & Gossip

Viral हो रही मानुषी की ये तस्वीर, इस ड्र्रेस में ढा रही है कयामत

मानुषी छिल्लर का स्टाइल एकदम जुदा है. वे इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं जिसे देख दर्शक दीवाने हो जाते हैं. मिस वर्ल्ड बनने के बाद से उनकी पॉपुलरटी काफी बढ़ गई है. हाल ही में उन्होंने एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वे यूनीक स्टाइल में नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BnnXwdAH4x5/

कुछ समय पहले ये अफवाह थी कि मानुषी करण जौहर की फिल्म में काम करेंगी.

https://www.instagram.com/p/Bniykouhp-_/?taken-by=manushi_chhillar

 

मगर बाद में डायरेक्टर द्वारा इस खबर को खारिज कर दिया गया.

https://www.instagram.com/p/BnCWg9ShuQi/

एक इंटरव्यू के दौरान मानुषी ने फिल्म के बारे में पूछे जाने पर कहा था कि- अभी मैंने अपना कॉलेज पूरा नहीं किया है. मैं कुछ ना कुछ रोज सीख रही हूं.

https://www.instagram.com/p/Bm1TSAznWk6/?taken-by=manushi_chhillar

”फिल्म इंडस्ट्री मैंने कभी देखी नहीं है और मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानती हूं.

https://www.instagram.com/p/Bl7oxVGB2mT/?taken-by=manushi_chhillar

मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो बहुत ज्यादा फिल्में देखते हैं.

https://www.instagram.com/p/Bl-fGWphWZd/?taken-by=manushi_chhillar

“मगर मुझे कैमरे के सामने आना अच्छा लगता है.”

https://www.instagram.com/p/BlkPU5LhP4t/?taken-by=manushi_chhillar

 

”अगर बॉलीवुड फिल्मों के लिए मेरे पास ऑफर आएंगे तो मैं इसपर विचार करूंगी.”

Show More

Related Articles

Back to top button