Box Office: ‘उरी’ का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ जारी, बनेगी साल की पहली 100 करोड़ी फिल्म
विक्की कौशल स्टारर फिल्म उरी- सर्जिकल स्ट्राइक ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज़ के चौथे दिन वो कमाल कर दिया है, जो बहुत ही कम फिल्में कर पाती हैं। फिल्म को पहले दिन के मुकाबले चौथे दिन अधिक कलेक्शन मिला है.
#UriTheSurgicalStrike is unshakable… Excellent on Day 4… Higher than Day 1… Will cross ₹ 50 cr today… Trending better than #Raazi, #Stree and #BadhaaiHo… Fri 8.20 cr, Sat 12.43 cr, Sun 15.10 cr, Mon 10.51 cr. Total: ₹ 46.24 cr. India biz. #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 15, 2019
आदित्य धर के निर्देशन में बनी उरी- सर्जिकल स्ट्राइक ने अपनी रिलीज़ के चौथे दिन यानि इस सोमवार को करीब 9 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है।फिल्म ने आठ करोड़ 20 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी जबकि ट्रेड पंडितों ने तीन से चार करोड़ तक का अनुमान लगाया था। यानि पहले दिन के मुकाबले हफ़्ते के पहले वर्किंग डे पर भी उरी की कमाई में गिरावट की बजाय बढ़त रही है.
#UriTheSurgicalStrike day-wise growth…
Sat [vis-à-vis Fri]: 51.59%
Sun [vis-à-vis Sat]: 21.48%
Taking into account the terrific trending, #Uri is expected to maintain a super-strong grip on weekdays. India biz. #HowsTheJosh— taran adarsh (@taran_adarsh) January 14, 2019
हालांकि सोमवार को देश के कई सारे इलाकों में मकर संक्रांति और लोहड़ी की धूम रही और छुट्टी के चलते फिल्म को फ़ायदा हुआ है। फिल्म को अब तक करीब 44 करोड़ 73 लाख रूपये का कलेक्शन मिल चुका है.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1084723185222705155
फिल्म उरी को पहले वीकेंड में 35 करोड़ 73 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है। फिल्म में विक्की कौशल और यामी गौतम लीड रोल में हैं। साथ ही परेश रावल, कीर्ति कुल्हरी और मोहित रैना का भी अहम् रोल है l एक सच्ची कहानी और देश प्रेम का जज़्बा दर्शकों को आकर्षित कर गया है.
विक्की कौशल को इसी फिल्म से उनके करियर का सोलो के रूप में अब तक सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन लगा, । वो नए जनरेशन के स्टार हैं, जिन्होंने रणबीर कपूर की संजू में अपने बेहतरीन अभिनय से सबका दिल जीत लिया था।