Hindi

नाम बदलने की वजह से इस समय गूगल ट्रेंड पर नंबर वन हैं योगी आदित्यनाथ, कई बड़े सेलेब्रिटियों को छोड़ा पीछे

पिछले कुछ समय से योगी आदित्य नाथ बहुत ही ज्यादा चर्चा में जबसे उन्होंने इलाहाबाद का नाम प्रयाग राज किया है. तबसे से वो सोशल मीडिया में लगातार सुर्ख़ियों में है उन पर हजारों मिम्स बने हैं जो की बहुत ज्यादा पॉपुलर हुए.
इस वजह उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.

गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ पूरे देश में पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्रियों में से सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले नेता हैं। यही नहीं वह पिछले एक साल से नंबर वन पोजिशन में हैं। यह ट्रेंड उस समय चर्चा में आया जब बीजेपी ने हाल ही में यूपी के सीएम को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव के लिए स्टार प्रचारक के रूप में चुना है.

ट्रेंड के मुताबिक, गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी योगी आदित्यनाथ सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लोकप्रियता के मामले में काफी आगे हैं। उन्होंने इस मामले में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, गुजरात के सीएम विजय रूपाणी, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर को भी पीछे छोड़ दिया है.

ट्रेंड के अनुसार, योगी को लेकर 70 फीसदी सर्च हुए हैं जिसमें से ज्यादातर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में योगी के बारे में यूजर्स ने खोजा। इनमें यूपी, त्रिपुरा, दादर व नगर हवेली और नगालैंड शामिल हैं। हालांकि आईटी विशेषज्ञों का कहना है कि गूगल ट्रेंड केवल योगी को कितनी बार सर्च किया गया सिर्फ यह बताते हैं

Related Articles

Back to top button