Hindi

50 की उम्र में दूसरी शादी करने जा रहा है ये एक्टर, नाम जान कर चौंक जायेंगे आप

ये साल फिल्म इंडस्ट्री के लिए शादी के लिहाज से बहुत अच्छा है एक के बाद शादियाँ लगातार होती जा रही है, अब खबर है की बॉलीवुड के हैंडसम हंक शादी करने जा रहा है, और कमला की बात ऑय है ये एक्टर 50 साल का है और जिस एक्टर से शादी करने जा रहा है वो उससे 20 साल छोटी है.

जी हाँ हम बात कर रहे हैं, राहुल देव की.

राहुल देव पहले एक  सुपर मॉडल रह चुके हैं, फिर उन्होंने कई फिल्मो में काम किया है, लेकिन हिंदी फिल्मो से ज्यादा उन्होंने साऊथ की फिल्मों में नाम कमाया है. राहुल ने साउथ में कई फिल्मो में विलेन का रोल किया है.

आपको  बता दे की राहुल देव की शादी 1998 में रीना से हुई थी,  लेकिन रीना की मौत कैंसर से 16 मई 2009 में हो गयी. उनका एक बेटा भी है जिसका नाम सिद्धार्थ है, अपनी पत्नी के मौत के गम से उबरने के बाद राहुल देव एक बार फिर से शादी करने जा रहे हैं,

और जिससे शादी करने जा रहे हैं वो है खूबसूरत एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे  से जिन्हें राहुल देव करीब पिछले 4 साल से डेट कर रहे हैं,मुग्धा को पहचान मिली थी फिल्म फैशन से इसके बाद मुग्धा ने कई फिल्मों में काम किया है,

राहुल और मुग्धा करीब 4 साल से लिव इन में रह रहे थे, और अब वो जल्दी ही शादी करने वाले है,

Show More

Related Articles

Back to top button