Hindi

सोफ़िया हयात बेचने वाली हैं अपनी इंगेजमेंट रिंग, जानें क्या है मजबूरी

ब्रिटेन की जानी-मानी अभिनेत्री सोफिया हयात अपनी बिगड़ी शादी को लेकर काफी सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. गौरतलब है कि सोफिया और उनके पति व्लाद का रिश्ता टूट चुका है. बता दें कि व्लाद और सोफिया की राहें अब हमेशा के लिए अलग हो चुकी हैं.

Sofia Hayat

दोनों के बीच तकरार इस हद तक बढ़ गई की सोफिया अपने पति व्लाद को भुला देने की कोशिश में हर हद तक जाने को तैयार हैं. सोफिया मानती हैं कि हर किसी को अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ते रहना चाहिए ना कि पीछे मुड़कर देखते हुए अपने बढ़ते कदम को रोककर ज़िंदगी से हार मान लेनी चाहिए. ज़िंदगी बहुत छोटी है इसके हर पल को जीना ना सिर्फ हमारा अधिकार है बल्कि हमारी ज़िंदगी की जरूरत भी. इस बात को सोफिया हयात से बेहतर और कोई शायद न तो समझ सकता है और ना हिं अपनी ज़िंदगी में इसे उतार सकता है. क्योंकि लाइफ में किसी बड़े फैसले को लेने के लिए जिस हिम्मत की जरूरत होती है वो हर इंसान में होती नहीं, हाँ लेकिन ब्रिटेन की जानी-मानी सिंगर सोफिया हयात में वो हिम्मत है कि किसी भी फैसले को आसानी से ले सके और उसे अपनी ज़िंदगी में अमल भी कर सके.

Sofia Hayat

अब जबकि सोफिया के पति हमेशा के लिए उनकी ज़िंदगी से जा चुके हैं तो सोफिया भी अपने पति कि हर याद को अपनी ज़िंदगी से निकाल फेंकना चाहती हैं. ख़बरों कि माने तो सोफिया अपने उस इंगेजमेंट रिंग को बेच देना चाहती हैं जो उनके पति व्लाद ने उन्हें कभी पहनाई थी. अब तो आप समझ हिं गए होंगे कि आखिर सोफिया अपने इंगेजमेंट रिंग को क्यों बेचना चाहतीं हैं. भाई वो इस रिंग को बेचकर उन यादों को मिटा देना चाहती हैं जो उनके पति से जुडी हुई हैं.

अब हर दुसरे प्यार के किस्सों कि तरह अगर आप ये सोच रहे हों कि सोफिया का प्यार पे से यकीन उठ गया होगा या अब सोफिया अपनी लाइफ में किसी और मर्द के ऊपर भरोसा नहीं करेंगी तो बता दें कि आप पूरी तरह से गलत हैं. क्योंकि सोफिया को अगर सच्चा प्यार मिलेगा तो वो निश्चित रूप से करेंगी. हाँ लेकिन अब सोफिया कहतीं हैं कि प्यार करने से पहले वो उस इंसान के बारे में जबतक अच्छे से सबकुछ जान नहीं लेंगी प्यार नहीं पड़ेंगी. इतना तो है कि सोफिया को दुबारा से प्यार करने में कोई परेशानी नहीं है. बस जरूत इस बात कि है कि उन्हें एक सही इंसान मिले जो उनसे सच्चा प्यार कर सके.

एक इंटरव्यू के दौरान सोफिया ने व्लाद को शैतान तक कह दिया था. सोफिया कहती हैं कि कभी-कभी चिड़ियाँ को आकाश में छोड़ देना चाहिए ताकि वो उड़ना सीख सके. सोफिया ने ये बातें अपने पति व्लाद के बारे में कहा क्योंकि उनका मानना है कि व्लाद अभी बच्चा है. “उसे बड़ा होने कि आवश्यकता है. मैंने उसे माफ़ तो कर दिया है लेकिन अपनी ज़िंदगी में वापस लेने के बारे में नहीं सोच सकती. मै अपने आपको उन यादों से बाहर निकालने कि कोशिश कर रही हूँ. मै व्लाद के लिए उसके अच्छी ज़िंदगी कि कामना करती हूँ.”

भई हम भी यही कहेंगे कि, हर किसी को अपनी लाइफ में आगे बढ़ते रहना चाहिए. ईश्वर ने हमें जो छोटी सी ज़िंदगी दी है उसे बिना किसी तकरार के खुशियों के साथ जीना चाहिए. आखिर एक ना एक दिन हर किसी को इस दुनिया से हमेशा के लिए चले जाना है.

Related Articles

Back to top button