पीएम मोदी के रडार वाले बयान पर उर्मिला मातोंडकर ने कसा तंज, बोलीं- ‘मेरे डॉगी को भी सिग्नल मिल रहे’
चुनावी मौसम है, ऐसे में बॉलीवुड के कई स्टार्स जहां मैदान में खड़े हैं तो वहीं कुछ प्रचार-प्रसार का जिम्मा उठाए हुए हैं। इन्हीं में से एक एक्ट्रेस हैं उर्मिला मातोंडकर। उत्तरी मुंबई से कांग्रेस की सीट पर लड़ रहीं एक्ट्रेस ने अब पीएम मोदी पर तंज कसा है।
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू का कुछ हिस्सा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।वीडियो में पीएम कहते हैं कि ‘बालाकोट में एयर स्ट्राइक के दौरान हमारे सामने समस्या थी कि उस समय मौसम खराब हो गया था। यह बात मैं पहली बार बोल रहा हूं। अचानक एक सुझाव मिला कि डेट बदल दें क्या? मैंने कहा कि इस मौसम में हम रडार से बच सकते हैं। मैंने कहा कि आसामान में बादल हैं और बारिश हो रही है। यह हमारे लिए फायदेमंद हो सकता है।’
https://twitter.com/OfficialUrmila/status/1127943975883673604
पीएम मोदी के इसी बयान पर उर्मिला ने अपने डॉगी के साथ खुले आसमान की एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘भगवान का शुक्रिया है कि आसमान साफ है और बादल नहीं हैं। इससे मेरे डॉगी रोमियो के कान तक रडार के सिग्नल साफ पहुंच रहे हैं।’ इसके बाद उर्मिला ने फनी इमोटिकॉन भी बनाया।
पीएम मोदी के इस वीडियो को पहले भाजपा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया था लेकिन बाद में इसे हटा लिया गया।अब यह वीडियो पार्टी के ट्विटर टाइमलाइन पर नहीं है। पार्टी ने भले ही वीडियो हटा लिया हो लेकिन अभी भी इसके स्क्रीनशॉट शेयर किए जा रहे हैं।
उर्मिला की बात करें वो जिस सीट से चुनाव में खड़ी हैं वहां मतदान हो चुका है। अब उनके भाग्य का फैसला 23 मई को होगा। उर्मिला आखिरी बार फिल्म ब्लैकमेल में नजर आई थीं। जिसमें उन्होंने एक आइटम नंबर किया था।