News & Gossip

बॉक्स ऑफिस पर जारी है URI का धमाल, साल की पहली 100 करोड़ फिल्म बनने जा रही है फिल्म

आदित्य धर के निर्देशन में बनी आर्मी ड्रामा “उरी: दि सर्जिकल स्ट्राइक” 2019 की पहली हिट फिल्म बन चुकी है. फिल्म अब दूसरे हफ्ते 100 करोड़ की ओर निकल चुकी है.

पहले छह दिन में फिल्म की कमाई काफी शानदार रही. टिकट खिड़की पर सातवें दिन भी अच्छा कलेक्शन निकलने की संभावना जताई जा रही है. माना जा रहा है कि सातवें दिन फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लेगी.

 

विक्की कौशल, परेश रावल, यामी गौतम और मोहित रैना के अभिनय से सजी फिल्म ने बुधवार यानी छठवें दिन 7.73 करोड़ का कलेक्शन निकाला. फिल्म 6 दिन में 63.54 करोड़ रुपये कमा चुकी है. उरी अगर 100 करोड़ की कमाई करती है ऐसा करने वाली साल की पहली फिल्म होगी. ट्रेड एक्सपर्ट्स ने फिल्म की कमाई के मौजूदा ट्रेंड के आधार पर अनुमान लगाया है कि लाइफ टाइम कलेक्शन 100 करोड़ के पार जा सकता है.

 

फिल्म 29, 2016 में कश्मीर के उरी में सेना के कैम्प पर हुए आतंकी हमलों के बाद हुए सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी पर आधारित है. बताते चलें कि आतंकी हमलों के बाद सेना ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा के उस पार ऑपरेशन चलाकर आतंकियों के शिविरों को नष्ट किया था.

Show More

Related Articles

Back to top button