‘उरी’ ने ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को छोड़ सिया पीछे, 3 दिन में ही निकाल लिया अपना बजट
उरी से विक्की कौशल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित उरी ने शानदार बिजनेस का सिलसिला जारी रखे हुए है। उरी के साथ ही अनुपम खेर की द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर भी रिलीज हुई ऐसे में माना जा रहा था कि एक साथ दो फिल्मों की रिलीज से कलेक्शन पर असर पड़ सकता है लेकिन इस रेस में विक्की कौशल बाजी मारते हुए दिख रहे हैं।
#UriTheSurgicalStrike day-wise growth…
Sat [vis-à-vis Fri]: 51.59%
Sun [vis-à-vis Sat]: 21.48%
Taking into account the terrific trending, #Uri is expected to maintain a super-strong grip on weekdays. India biz. #HowsTheJosh— taran adarsh (@taran_adarsh) January 14, 2019
उरी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म ने 8.20 करोड़ की ओपनिंग की। दूसरे दिन यानी शनिवार को इसने करीब 12.43 करोड़ जुटाए। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, रविवार को उरी ने करीब 17 करोड़ का बिजनेस किया है। इस तरह 3 दिन में फिल्म ने कुल 37 करोड़ के आस-पास कलेक्शन कर लिया है।
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1084723185222705155
उरी में विक्की कौशल की एक्टिंग की तारीफ हो रही है। फिल्म को क्रिटिक्स ने मिले-जुले रिएक्शन दिए हालांकि दर्शकों की प्रतिक्रिया काफी अच्छी है। बता दें कि विक्की कौशल के साथ फिल्म में यामी गौतम और परेश रावल मुख्य भूमिका में हैं। 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को करीब 800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। सितंबर 2016 को आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर मुंहतोड़ जवाब दिया था।
#TheAccidentalPrimeMinister picked up from evening shows onwards… Records decent numbers on Day 1… Fri ₹ 4.50 cr. India biz. #TAPM
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 12, 2019
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के राजनीतिक जीवन से प्रेरित द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की बात करें तो उरी की अपेक्षा इसकी धीमी शुरुआत हुई। फिल्म पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारित है। द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में अनुपम खेर और अक्षय खन्ना की मुख्य भूमिका है।
पहले दिन द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ने 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया था। वीकेंड में फिल्म को फायदा मिला और करीब 6 करोड़ जुटाए। रविवार के आंकड़े अभी तक नहीं आए लेकिन माना जा रहा है 6-7 करोड़ के बीच कमाई रही होगी। रिलीज से पहले विवादों को लेकर फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरी। जिसने फिल्म के प्रमोशन का भी काम किया। डायरेक्टर विजय रत्नाकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 23 करोड़ बताया जा रहा है जबकि इसे कुल 1300 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है।
N