News & Gossip

Uri box office: 5 वें दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया उरी ने

11 जनवरी को रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. मूवी ने 4 दिन में 46.24 करोड़ कमा लिए हैं. 50 करोड़ के क्लब से फिल्म बस 4 कदम दूर है. सर्जिकल स्ट्राइक पर बेस्ड फिल्म के पांचवें दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने का अनुमान है. देशभक्ति की भावना से सराबोर मूवी को दर्शक भरपूर प्यार दे रहे हैं.

 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मंगलवार को मूवी के चार दिन के आंकड़े शेयर किए थे. फिल्म में पहले 8.20 करोड़, दूसरे दिन 12.43 करोड़, तीसरे दिन 15.10 करोड़ और चौथे दिन 10.51 करोड़ का बिजनेस किया. उरी की कमाई का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. विक्की कौशल के शानदार अभियन से सजी फिल्म की उल्लेखनीय कमाई ने ट्रेड पंडितों को भी सरप्राइज किया है.

उरी नॉन हॉलिडे रिलीज होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर इतना शानदार प्रदर्शन कर रही है. तरण आदर्श के मुताबिक, उरी से पहले नॉन हॉलिडे रिलीज फिल्मों में शामिल बाहुबली-2, सोनू के टीटू की स्वीटी, राजी, संजू और स्त्री ने बेहतरीन कलेक्शन किया था. ये सभी फिल्में उन मेकर्स के लिए सबक हैं जो फेस्टिव सीजन में मूवी रिलीज को हिट की गारंटी मानते हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button