News & Gossip

जाने इस दिन बंद होने जा रहा है सुनील ग्रोवर का शो ‘कानपुर वाले खुरानाज’

स्टार टीवी का पॉपुलर कमेडी टीवी शो ‘कानपुर वाले खुरानाज’ का आखिरी एपिसोड मुम्बई फ़िल्म सिटी में शूट हुआ. दो एपिसोड प्रसारित होने के बाद ये कॉमेडी शो ऑफ़ एयर हो जाएगा. आज कॉमेडियन सुनील बैक टू बैक इन दो आखिरी एपिसोड के लिए शूट करेंगे.

https://www.instagram.com/p/Bs2vzcolasc/

 

सुनील के टीवी शो में डांस का तड़का लगाने के लिए मशहूर डांसर सपना चौधरी भी पहुँची है. एक एपिसोड का आधा हिस्सा सपना चौधरी और उनकी फ़िल्म ‘दोस्ती के साइड इफ़ेक्ट्स’ की कास्ट के साथ शूट किया जाएगा और एपिसोड का बाकी आधा हिस्सा Bigg Boss में भाग ले चुके श्रीसंत और उनकी पत्नी भुवनेश्वरी के साथ शूट होगा. सुनील का दूसरा एपिसोड भी आज रात शूट किया जाएगा और कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फ़िल्म ‘लुक्का छिपी’ की टीम के साथ इसे शूट किया जाएगा.

https://www.instagram.com/p/BsxihmMFrgv/

आखिरी एपिसोड के प्रसारण के साथ ही यह शो ऑफ़ एयर हो जाएगा. ‘कानपुर वाले खुरानाज’ के ऑफ़ एयर जाने की वजह टीआरपी नहीं बल्कि सुनील ग्रोवर का कॉन्ट्रैक्ट है.

https://www.instagram.com/p/BtA2hiChe3P/

 

सुनील ग्रोवर पहले भी इस बात को बता चुके हैं कि फ़िल्म ‘भारत’ के चलते स्टारप्लस के साथ सिर्फ़ आठ हफ़्तों का ही कॉन्ट्रैक्ट साइन किया गया था और अब जल्द ही सुनील , सलमान खान की फ़िल्म ‘भारत’ की शूटिंग के लिए सेट पर लौटेंगे.

https://www.instagram.com/p/Bs-LPq3l0jS/

 

वैसे कुछ लोग ये भी कयास लगा रहे हैं कि सलमान खान के समझाने के बाद हो सकता है सुनील, कपिल के शो पर अपने पुराने अवतार डॉक्टर गुलाटी के साथ वापसी कर लें.

Show More

Related Articles

Back to top button