Hindi

20 साल बाद आखिर कार बंद होने जा रहा है CID, जाने कब आएगा आखिरी एपिसोड ?

शानदार सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर छोटे परदे के चर्चित शो सीआईडी के फैंस के लिए बुरी खबर है। इस शो का जल्द ही प्रसारण हमेशा के लिए बंद होने वाला है. 21 साल पूरे कर चुके इस शो के बंद होने की घोषणा मेकर्स ने सोमवार को की। इसके बाद शो के फैंस काफी निराश हैं.

मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो शो में इंस्पेक्टर दया का रोल निभाने वाले कलाकार दयानंद शेट्टी ने बताया कि सबकुछ बिल्कुल सही चल रहा था. शो को टीआरपी भी मिल रही थी, लेकिन एक दिन शो के प्रोड्यूसर बी.पी. सिंह का फोन आया. उन्होंने फोन पर कहा कि सीआईडी को बंद करना है. इसकेे बाद शो के प्रसारण को बंद करने का फैसला कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि सीआईडी का आखिरी एपिसोड 27 अक्तूबर को दिखाया जाएगा। इसके बाद 21 साल पुराना यह शो हमेशा के लिए बंद हो जाएगा. गौरतलब है कि सीआईडी साल 1998 से सोनी चैनल पर प्रसारित होता आया है। शो का हर किरदार हमेशा से चर्चित रहा है.

गौरतलब है कि सीआईडी के अब तक 1546 एपिसोड पूरे हो चुके हैं,साथ ही यह शो जल्द ही अपने 22 साल भी पूरे करने वाला था. यह शो दर्शकों के बीच इतना लोकप्रिय रहा है कि इसका हर किरदार यादगार है। इनमें शिवाजी साटम का एसीपी प्रद्युम्न, आदित्य श्रीवास्तव का अभिजीत, दयानंद शेट्टी का इंस्पेक्टर दया और दिनेश फडनीस का इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स शामिल हैं.

आपको बता दें कि बीच में भी एक बार सीआईडी का प्रसारण बंद किया गया था, लेकिन दर्शकों की मांग को देखते हुए इसको फिर से प्रसारित किया गया, टीआरपी के मामले में भी सीआईडी हमेशा से ऊपर रहा है.

Related Articles

Back to top button