Hindi

बॉलीवुड की  वो जोड़ियाँ जो करती है दिलों पर राज  |

 

सिनेमा इंसानी जज्बातों से जुड़ा हुआ होता है, सिनेमा हमें रुलाता है, हसाता है,  हमें प्यार करना सिखाता है, सिनेमा का असर इस तरह से लोगों पर होता है  कि लोग उन किरदारों में खुद को देखते हैं  और जब किसी फिल्म की जोड़ी लोगों को पसंद आती है तब लोग उस जोड़ी में खुद की जोड़ी को देखते हैं और सिनमा जब से शुरु हुआ है तब से कुछ ऐसे जोड़ी सिनेमाई परदे पर चमकी है जिनके चमक आज भी उतनी ही चमकीली है जितने अपने दौर में थी

तो आज हम हिंदी सिनेमा की उन ओन स्क्रीन जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो जोड़ियाँ आज भी लोगों के दिलों में राज करती है

राज कपूर और नरगिस

‘श्री 420’ से राज कपूर और नरगि‍स की जोड़ी सामने आई ये  फिल्म साल 1955 में आई थी इस जोड़ी ने लाखों का दिल जीता, राज कपूर और नर्गिस ने   कई फिल्मों में एक साथ काम किया दोनों के दिलों में एक-दूजे के लिए खास जगह थी, और आवारा फिल्म का गाना “प्यार हुआ इकरार हुआ..” आज के यूथ को पसंद है, आज भी रोमांटिक कपल्स नरगीस और राज कपूर की तरह बरसात में छतरी लेकर ब्लैक एंड वाइट में फोटो खिंचते है |दोनों ने ‘बरसात’ और ‘आवारा’ जैसी क्लासिक  फिल्में एक साथ की दोनों ही फिल्मे राज कपूर ने डायरेक्ट की थी |

raj kapoor

गुरु दत्त और वहीदा रहमान

गुरुदत्त और वहीदा रहमान दोनों ने ‘प्यासा’ ‘चौदहवीं का चांद’  और कागज के फुल में  काम किया | ये तीनो फिल्मे सिनेमा की सबसे क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है |

कागज के फुल एक डायरेक्टर की कहानी है  जिसे एक नई हीरोइन से प्यार हो जाता है कहते हैं कि इस फिल्म की कहानी गुरुदत्त के जीवन पर आधारित है साल 1959 में रिलीज हुई थी ये फिल्म उस वक़त तो फ्लॉप हो गयी थी मगर आज ये फिल्म एक मास्टर पीस है |

दिलीप कुमार – मधुबाला

पर्दा नहीं जब कोई खुदा से, बंदों से पर्दा करना क्या… जब प्यार किया तो डरना क्या!’ सलीम और अनारकली की जोड़ी. दिलीप साहब की आंखें और मधुबाला की अदाएं पृथ्वीराज कपूर का गुस्सा। प्यार के लिए अपने पिता से बगावत करते सलीम ने मोहब्बत को बगावती तेवर दिए। डायरेक्टर के. आसिफ थे, फिल्म 1960 को रिलीज हुई थी

दिलीप कुमार और मधुबाला के रिश्ते को बॉलीवुड की चुनिंदा कहानियों में गिना जाता है इनकी प्रेम कहानी किसी रोमांटिक फ़िल्म की स्क्रिप्ट की तरह शुरू हुई और खत्म भी हो गई दिलीप कुमार की ज़िंदगी में जब मधुबाला आई तो वह महज 17 साल की थीं लेकिन, दोनों की प्रेम कहानी में मधुबाला के पिता विलेन बन बैठे और अंत में इस प्रेमी जोड़े की राहें अलग हो गईं. मगर बड़े परदे की ये सलीम और अनार कलि की जोड़ी अमर हो  है |

राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर

राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर इन दोनों की जोड़ी पर्दे पर वास्तविक जोड़ी लगती थी ‘आराधना’ साल 1969 में रिलीज हुई थी फिल्म की कहानी में रोमांस था, नारी का जीवन था, उम्मीद थी।

 

इस जोड़ी ने ‘अमर प्रेम’, ‘आविष्कार’, ‘सफर’ और ‘दाग’ में एकसाथ काम किया था 70 के दशक में ये जोड़ी लोगों के दिलों पर राज करती थी |

अमिताभ और रेखा

जैसे जैसे दौर बदल रहा था प्यार करने का अंदाज भी बदल  रहा था अब प्रेम में थोड़ा सब्र था उम्र की परवाह के पार निकल चुका था प्रेम। इसी बीच यश चोपड़ा ने ‘सिलसिला’ का निर्देशन किया अमिताभ बच्चन और रेखा दोनों इसमें अलग-अलग थे, काफी दूरी थी इन दोनों कैरेक्टर्स में, लेकिन दोनों बेहद पास भी थ  ऐसे पास… जो दिखता नहीं बस भीतर से कहीं होता है असल जिंदगी में भी दोनों का रिश्ता भला किसी से छुपा रहा है ये फिल्म 1981 में आई थी

इससे पहले भी ये जोड़ी ‘मिस्टर नटवरलाल’, ‘दो अनजाने’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ और ‘सुहाग’  जैसे  फिल्मों में देखी गई थी अमिताभ और रेखा की जोड़ी आज भी सदाबहार जोड़ियों में है |

 माधुरी दीक्ष‍ित और अनिल कपूर

80 और 90 के दशक में माधुरी दीक्ष‍ित और अनिल कपूर की जोड़ी बेहद हिट रही थी. दोनों पुकार, परिंदा, राम लखन, बेटा, जमाई राजा, तेजाब सहित कई फिल्मों में नजर आए. और अब 26  साल बाद दोनो की जोड़ी एक बार फिर से इंद्र कुमार की फिल्म  टोटल धमाल में नजर आने  वाली है

 

इंद्र कुमार वही डायरेक्टर हैं जिन्होंने अनिल कपूर और माधुरी के साथ बेटा फिल्म बनाई थी और बेटा वही फिल्म है जिससे माधुरी दीक्ष‍ित को धक धक गर्ल का नाम मिला क्यूंकि धक धक करने लगा गाना इसी फिल्म में था जिसमे माधुरी और अनिल की chemistry  आज भी हॉट लगती है

शाहरुख खान काजोल

सिमरन और राज की जोड़ी भला कोई  कैसे भूल सकता है, दिलवाले वाले दुल्हनिया ले जायंगे  1995 में आई थी तब से दोनों की जोड़ी लोगों के दिलों पर राज करती है,  दोनों इस फिल्म से पहले भी ‘बाजीगर’ में एकसाथ काम कर चुके थे  इसके अलावा इस जोड़ी ने ‘करण-अर्जुन’, ‘कुछ-कुछ होता है’, कभी खुशी कभी गम, ‘माई नेम इज खान’ और साल 2015 में आई फिल्म ‘दिलवाले’ में काम किया है,

शाहरुख खान काजोल जोड़ी को अब तक की सबसे आडियल जोड़ी माना जाता है दिलवाले को छोड़ कर इन दोनों की फिल्मे ब्लाक बस्टर साबित हुई है |

अक्षय कुमार – कैटरिना कैफ

पर्दे पर दोनों की जोड़ी बिंदास लगती है। ‘नमस्ते लंदन’ साल 2007 में आई थी। इससे पहले दोनों ‘हमको दीवाना कर गए’ में भी एकसाथ दिखे थे।

इस जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया। ‘सिंह इज किंग’, ‘वेलकम’, ‘दे दना दन’ और ‘तीस मार खां’ में दोनों  को लोगों ने खूब पसंद किया

रणवीरसिंह – दीपिका पादुकोण

इस जोड़ी ने संजय लीला भंसाली के निर्देशन में तीन फिल्मों में एकसाथ काम किया है। 2013 में ‘गोलियों की रासलीला: रामलीला’ और 2015 में  ‘बाजीराव मस्तानी’ और अभी हल ही में पद्मावती,

तीनो ही फिल्मे ब्लाक बस्टर हुई और आज के डोर में इन दोनों की जोड़ी सबसे हॉट है

वैसे बॉलीवुड कई एक्टर और एक्टर्स की जोड़ियाँ है मगर ये वो जोड़ियाँ है जो लोगों के दिलों पर  राज करती है |

Related Articles

Back to top button