News & Gossip

पाकिस्तान में ‘द एक्सीडेंटल P.M.’ के रिलीज होते ही अनुपम खेर हुए ट्रोल, यूजर्स बोले- ‘ पैसों के लिए बेच दी देशभक्ति ?’

एक्टर अनुपम खेर की विवादित फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर बीते शुक्रवार रिलीज हुई। रिलीज से पहले फिल्म की जिस तरह चर्चा हो रही थी कलेक्शन के मामले में फिसड्डी साबित हुई। 30 करोड़ के बजट में बनी द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ने एक हफ्ते में महज 16 करोड़ का बिजनेस किया है। भारत में रिलीज के बाद आज ये फिल्म पाकिस्तान में रिलीज हुई है। अनुपम खेर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए पाकिस्तान में उन थियेटर्स की लिस्ट भी शेयर की जहां द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर रिलीज हुई है। अनुपम खेर के इस ट्वीट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा

एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘सरकार के खिलाफ बोलने वालों को पाकिस्तान भेजने वाले, आज सरकार के हिमायती अपनी फिल्म जो भारत मे बुरी तरह पिट चुकी है उस फिल्म को लेकर पाकिस्तान गए हैं पैसा कमाने, यह लोग दूसरों को देशभक्ति सिखाते हैं।’

 

https://twitter.com/SShaurya19/status/1086122736806699009

एक यूजर ने लिखा- ‘सर, कुछ पैसों के लिए आप पाकिस्तान में मूवी रिलीज कर देंगे? उरी अटैक भूल गए क्या? सही कहा आपने अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता।’

 

 

वहीं एक यूजर ने कहा कि ‘बॉलीवुड में पाकिस्तानी एक्टर्स बैन हैं लेकिन पैसों के लिए पाकिस्तान में फिल्में रिलीज हो रही हैं।’

 

एक यूजर ने लिखा कि ‘पहले तो बहुत देशभक्त बन रहे थे अब कुछ पैसों के लिए पाकिस्तान में भी मूवी रिलीज करने लगे।’

https://twitter.com/ramkumarmathura/status/1086164073606111232

https://twitter.com/Cruelsmoker/status/1086170247391051777

https://twitter.com/SAVIDHAA_1/status/1086222791815385088

 

Show More

Related Articles

Back to top button