अनुपम खेर की फिल्म दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई
11 जनवरी को रिलीज हुई अनुपम खेर की फिल्म दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के लिए बॉक्स ऑफिस पर टिकना मुश्किल हो रहा है. दिनोंदिन TAPM की कमाई का ग्राफ गिरता जा रहा है. मूवी ने 4 दिन में महज 13.90 करोड़ का बिजनेस किया है. अनुपम खेर के अभिनय से सजी फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी हैरान किया है.
#TheAccidentalPrimeMinister to release in #Tamil and #Telugu on 18 Jan 2019… #TAPM posters in local languages: pic.twitter.com/xLONRvNJVb
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 15, 2019
4 दिन में मूवी ने भारतीय बाजार में सिर्फ 13.90 करोड़ ही कमाए हैं. फिल्म ने पहले दिन 3.40 करोड़, दूसरे दिन 4 करोड़, तीसरे दिन 4.50 करोड़ और चौथे दिन 2 करोड़ कमाए. चौथे दिन मूवी की कमाई में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है. जो कि मेकर्स के लिए परेशानी की बात है.
https://twitter.com/AnupamPKher/status/1085139619744808961
TAPM के लिए भारतीय बाजार में 20 करोड़ के पास पहुंचना भी मुश्किल नजर आता है. अनुपम खेर की फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 2.33 करोड़ है. TAPM का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीबन 20.15 करोड़ है. हिंदी बेल्ट में मूवी के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद मेकर्स ने फिल्म को तमिल और तेलुगू में रिलीज करने का फैसला किया है.
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ये जानकारी शेयर करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने तमिल और तेलुगू भाषा में TAPM के पोस्टर शेयर किए हैं. फिल्म दोनों भाषाओं में 18 जनवरी को रिलीज होगी.