Hindi

इस एक्ट्रेस ने फ्लाइट के अंदर डांस करने की जिद कर दी, मौका नही मिला तो वाशरूम में कर दिया ये काम.

राखी सावंत को ड्रामा क्वीन कहा जाता है और उन्हें सुर्खियां में लौटना बखूबी आता है.सोशल मीडिया पर राखी अक्सर अपने ऐसे वीडियो साझा करती रहती हैं, जिसकी वजह से वह चर्चाओं में आ जाती हैं. राखी ने एक दिन पहले अपना वीडियो जारी किया है, जिसमें वह फ्लाइड क्रू से विमान के अंदर डांस करने की जिद कर बैठती हैं. जब क्रू उनकी यह बात मानने के लिए तैयार नहीं होती, तो राखी वाशरूम के अंदर जाकर डांस करना शुरू कर देती हैं.

https://www.instagram.com/p/BmVq9d3ForB/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

राखी इस वीडियो में फ्लाइट के अंदर अपने दोस्त के साथ बैठी हैं. वह कहती हैं कि उन्हें बहुत तेज डांस करने की इच्छी हो रही है. ऐसे में वह फ्लाइट के क्रू मेंबर्स के सामने यह इच्छा जाहिर करती हैं, लेकिन वो हाथ जोड़ते हुए राखी को फ्लाइट के अंदर डांस करने के लिए मना कर देते हैं. ऐसे में राखी वाशरूम में जाती हैं और वहां Drake के गाने In My Feelings पर थिरकने लगती हैं. वीडियो में वाशरूम के अंदर राखी KIKI Challenge पूरा करती हैं.

https://www.instagram.com/p/BmK7P9wF_PC/?taken-by=rakhisawant2511

पिछले दिनों राखी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह दर्शकों को बता रही थी कि नाक के बालों की वजह से हार्ट में ब्लॉकेज हो सकती है.

https://www.instagram.com/p/BmIHmJEl2Q1/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

 

ये बात साइंटीफिकली कितनी सही है, इसको तो नहीं बताया जा सकता. लेकिन राखी सावंत ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वे ड्रामा क्वीन है, उन्हें कैमरे पर कुछ भी करने से कोई नहीं रोक सकता.

Show More

Related Articles

Back to top button