Hindi

शादी का इनविटेशन नहीं मिलने से रणवीर से नाराज हुए अन‍िल कपूर

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी से पहले मंगलवार शाम को मेहंदी और संगीत की रस्म हुई. दोनों की शादी में बेहद प्राइवेसी रखी गई है. इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि शादी की कोई भी फोटो लीक ना हो इसलिए सभी मेहमानों को मोबाइल ले जाने की मनाही है. दोनों की शादी में ज्यादा लोगों को इंवाइट नहीं किया गया है. सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्तों ने ही इस शादी में शिरकत की है. इसी बीच ऐसी खबरें हैं कि अनिल कपूर को शादी का इनविटेशन नहीं मिला और इस वजह से वो बेहद नाराज हैं.

पिंकविला ने रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका और रणवीर ने किसी भी बॉलीवुड स्टार को शादी के लिए इनविटेशन नहीं भेजा है. रिपोर्ट के मुताबिक अनिल कपूर और उनके परिवार को भी शादी में इनवाइट नहीं किया गया है. बता दें कि रणवीर सिंह के दादा और सोनम कपूर की नानी भाई-बहन हैं. अनिल कपूर इस बात से खफा है कि परिवार का सदस्य होने के बावजूद भी उन्हें निमंत्रण नहीं भेजा गया. कपूर परिवार इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रहा है.

गौरतलब है कि सोनम कपूर की शादी में रणवीर सिंह ने जमकर डांस किया था. उनकी डांस का ये वीडियो उस समय काफी वायरल हुआ था. पहले ऐसी खबरें आई थी कि सोनम कपूर को शादी के लिए इनवाइट किया गया है लेकिन अब ऐसा नहीं लग रहा है.

Show More

Related Articles

Back to top button