Hindi

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कमबैक करने के लिए दया बेन ने रखी ये बड़ी डिमांड, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश !

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में लंबे समय से गायब रहीं दिशा वकानी यानि कि दया बेन अब फिर से शो में कमबैक कर रही हैं. काफी दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि वह अब इस शो में कमबैक नहीं करेंगी। लेकिन अब खबर आई है कि वह फिर से शो में एंट्री करने जा रही हैं. दिशा शो में वापसी करने के लिए उन्हें कुछ शर्त रखी हैं। ये शर्ते एक नहीं बल्कि कईं सारी हैं.

https://www.instagram.com/p/Bm3E5SNA9yZ/?hl=en&taken-by=disha.vakani

बता दें मैटरनिटी लीव पर जाने से पहले दिशा हर एपिसोड का 1.25 लाख चार्ज करती थीं लेकिन, अब उन्होंने एक एपिसोड के लिए 1.50 लाख रुपए की डिमांड की है। इसके साथ ही कई शर्ते भी रखी हैं। उनकी शर्त है कि वह किसी भी सिचुएशन में शाम 6 बजे से ज्यादा काम नहीं करेंगी.

https://www.instagram.com/p/BkzdksHASrJ/?hl=en&taken-by=disha.vakani

इतना ही नहीं दिशा महीने में 15 दिन ही काम करेंगी जबकि दूसरे एक्टर्स 22-25 दिन काम कर रहे हैं। फिलहाल उनकी जरुरत को देखते हुए चैनल ने उनकी सभी शर्तों को मान लिया है।

https://www.instagram.com/p/BkVMLtogGvj/?hl=en&taken-by=disha.vakani

शुरूआत के कुछ महीनों में वे नाइट शिफ्ट भी नहीं करेंगी। अगर टीम नाइट शिफ्ट में काम करना चाहती है तो उन्हें इसके लिए दो दिन पहले बताना होगा.

https://www.instagram.com/p/BjW0ftwgtUN/?hl=en&taken-by=disha.vakani

आपको बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘दयाबेन’ काफी फेमस कैरेक्टर है. और दिशा ने इस कैरेक्टर को जिया है की उन्हें आसानी से रिप्लेस करना मुश्किल हैं.

https://www.instagram.com/p/BVSCX_ujC4X/?hl=en&taken-by=disha.vakani

 

इसलिए चैनल और प्रोड्यूसर असित मोदी दिशा के वापस आने का इंतजार कर रहे थे। बता दे कि दिशा ने मैटरनिटी लीव ली थी जिसके बाद से लगातार फैंस उनका वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button