बैकग्राउंड डांसर से टीवी एक्टर और फिल्म स्टार तक, ऐसा रहा सुशांत सिंह राजपूत का अब तक का सफर
फिल्म इंडस्ट्री में जहां बड़े-बड़े स्टार्स किड्स भी अपनी पहचान पावरफुल अप्रोच के बाद भी नहीं बना पाते हैं. वहीं किसी बाहरी लड़के का बैकग्राउंड डांसर से सफल एक्टर बनना काफी मुश्किल होता है. लेकिन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने एक बैकग्राउंड डांसर से अपने करियर की शुरुआत की और आज बॉलीवुड के सफल कलाकार हैं. ऐसा है 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना शहर में जन्में सुशांत का फिल्मी सफर. सुशांत के जन्मदिन पर जनिए उनके करियर की कहानी कैसी रही.
https://www.instagram.com/p/BsuL61pldId/
सुशांत इंजीनियरिंग के स्टूडेंट रह चुके हैं. लेकिन सुशांत सिंह राजपूत का डांस और एक्टिंग की ओर रुझान उन्हें फिल्म इंडस्ट्री की ओर ले गया. शुरुआत में सुशांत ने शामक डावर के डांस ग्रुप को ज्वाइन किया. सुशांत ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर कॉमनवेल्थ गेम्स और फिल्मफेयर जैसे इवेंट्स में भाग लिया. बतौर डांसर सुशांत के लिए सबसे बड़ा अनुभव अभिनेत्री ऐश्वर्या राय संग काम करना था.
बीते दिनों फिल्म के प्रमोशन के दौरान सुशांत ने बताया कि उन्हें कॉमनवेल्थ गेम्स में कुछ सेकेंड्स के लिए ऐश्वर्या को लिफ्ट करना था. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए वो मोमेंट बहुत खास था. मैं उनका बहुत बड़ा फैन रहा हूं’. डांस के साथ सुशांत लंबे वक्त तक नादिरा बब्बर के थिएटर ग्रुप और बैरी जॉन्स की ड्रामा क्लास से भी जुड़े रहे.
सुशांत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बालाजी टेलेफिल्म्स का सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल’ के साथ की. लेकिन उन्हें पहचान सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से मिली. सुशांत ने ‘जरा नाच के दिखा’ और ‘झलक दिखला जा’ जैसे डांस रिएलिटी शो में हिस्सा लिया.
टीवी शो के बाद फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने के लिए सुशांत ने अभिषेक कपूर की फिल्म ‘काई पो चे’ के लिए ऑडिशन दिया. इस फिल्म में सुशांत ने लीड रोल निभाया. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की खूब तारीफ मिली. सुशांत के करियर की सबसे कामयाब फिल्म क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक ‘एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ रही.
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई. जल्द ही सुशांत फिल्म सोन चिड़िया में डकैत के रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर आ गया है और फिल्म 8 फरवरी को रिलीज हो रही है. सुशांत की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें 12 फिल्में ऑफर हुई हैं. इसके बारे में खुद सुशांत ने खुलासा किया था.