Hindi

AICWA का पीएम मोदी को खत, पाकिस्तानी कलाकारों को वीजा ना देने की मांग

भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. भारतीय वायुसेना के पराक्रम के सामने ढेर होने के बाद पाकिस्तान में गहमागहमी है. एयर स्ट्राइक के बाद मंगलवार को पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने देश में भारतीय फिल्मों को बैन करने का फैसला लिया. कहा कि अब से कोई भी भारतीय फिल्में और विज्ञापन पाकिस्तान में रिलीज नहीं किए जाएंगे. पड़ोसी देश के इस फरमान के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) भी एक्शन में आ गया है.

 

वैसे पुलवामा अटैक के बाद भारत के निर्माताओं ने पहले ही स्वेच्छा से पाकिस्तान में कई फिल्मों की रिलीज रद्द कर करने का फैसला ले लिया था. मंगलवार को AICWA ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर पाकिस्तानी एक्टर्स, फिल्म एसोसिएशन और मीडिया पर्सन को कोई भी वीजा जारी करने पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की मांग की है. AICWA ने लेटर में लिखा- ”भारतीय फिल्मों और कंटेंट पर पाकिस्तान में बैन लगने के बाद हम पूरी फिल्म और मीडिया एसोसिएशन की तरफ से पाकिस्तानी कलाकारों को वीजा ना दिए जाने का अनुरोध करते हैं.”

“हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत सरकार ठोस कार्रवाई करे और पाकिस्तान जैसे आतंकवादी फंडिंग करने वाले देशों पर सख्त प्रतिबंध लगाए. 1.3 बिलियन का पूरा देश पाकिस्तान के इस आतंकी प्रायोजक अपराधियों से लड़ने में आपके साथ है.”

“पूरी फिल्म इंडस्ट्री को भारतीय वायुसेना, भारत सरकार पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में इस तरह का साहसी और जिम्मेदार जवाब देने के लिए गर्व है. हमें उम्मीद है कि भारत सरकार ऐसा करना जारी रखेगी. हमें उम्मीद है कि आप जल्द ही भारत के 1.3 अरब लोगों द्वारा किए गए इस अनुरोध को जारी करने का विदेश मंत्रालय और सूचना और प्रसारण मंत्रालय को आदेश देंगे.”

 

मालूम हो कि भारत में पाकिस्तानी कलाकारों संग काम करने पर पहले से पूरी तरह से बैन लगा हुआ है. देखना होगा, अब भारत सरकार पाकिस्तानी कलाकारों को वीजा ना देने के अनुरोध पर क्या फैसला लेती है.

 

Show More

Related Articles

Back to top button