Hindi

कुंभ स्नान के लिए इस एक्टर संग प्रयागराज पहुंचीं राखी सावंत, बोलीं- ‘संगम में पाप धोने आई हूं..

ड्रामा क्वीन राखी सावंत  हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। बात चाहे किसी पर कमेंट करने की हो या फिर अपनी पॉलिटिकल पार्टी बनाने की वो बखूबी मीडिया का ध्यान खींचना जानती हैं। राखी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली सेलिब्रिटी हैं। वह अक्सर अपने सोशल हैंडल इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करती हैं।

https://www.instagram.com/p/Btf_b1Gg80X/

 

हाल ही में राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कई वीडियोज शेयर किए हैं। वीडियो कुंभ मेले (kumbh mela 2019 ) का है। दरअसल राखी सावंत भी कुंभ में संगम स्नान करने पहुंची थीं। दिल्ली से सीधे प्रयागराज पहुंची राखी सिविल लाइंस स्थित एक होटल में ठहरी थीं।

https://www.instagram.com/p/BtgVV_jAiqN/

 

राखी ने इस दौरान कहा कि कुंभ में संगम स्नान करके मैं अपना पाप धोने आई हूं। राखी कुंभ मेले में साड़ी पहने नजर आईं। इतना ही नहीं अविवाहित राखी की मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी भी दिखाई दी। ऐसे में मीडिया के पूछने से पहले ही राखी ने बता दिया कि वह अविवाहित हैं फिर भी कुंभनगरी में सोलह श्रृंगार कर और सिंदूर लगा कर आई हैं।

https://www.instagram.com/p/Btf_OFvgZy8/

 

राखी ने कहा कुंभ मेले के बारे में तो हमेशा सुनती थी मुझे यहां बुलाने के लिए कई न्यौते भेजे गए लेकिन भीड़ अधिक होने के डर से आने की हिम्मत नहीं जुटा पाती थी। राखी सावंत ने इस दौरान योगी सरकार की ओर से कुंभ मेले में की गई बेहतर व्यवस्था की भी तारीफ की। इस दौरान राखी ने योगी सरकार के नारे भी लगाए। राखी ने कहा- मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। हमारे हिंदुस्तान की संस्कृति पर मुझे गर्व हो रहा है।

https://www.instagram.com/p/BtgWQhjAfXD/

 

Show More

Related Articles

Back to top button