News & Gossip

सिद्धार्थ मल्होत्रा कर रहे थे रैंप वॉक तभी स्टेज पर पहुंचा आवारा कुत्ता, और फिर…

बुधवार को फैशन डिजाइनर रोहित बल के ब्लैंडर्स प्राइड फैशन टूर 2018 में हास्यास्पद नजारा देखने को मिला. जिस वक्त एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा रैंप वॉक कर रहे थे, अचानक एक कुत्ता स्टेज पर घुस आया. डॉगी को वहां देखकर सभी सरप्राइज हो गए.

ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सितारों से सजी शाम में एक डॉगी की वजह से ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया है.

https://www.instagram.com/p/BsuI87VDZUw/

सिद्धार्थ मल्होत्रा की बतौर शो स्टॉपर रैंप पर एंट्री से पहले डॉगी को वहां मौजूद अथॉरिटी के लोगों ने स्टेज से भगा दिया था. लेकिन डॉगी तब भी स्टेज के नीचे की तरफ घूमने लगा.

https://www.instagram.com/p/Bsum6Vyjp1_/?utm_source=ig_embed

एक और वीडियो सामने आया है जहां स्टेज पर मॉडल्स खड़ी हैं कुत्ता उनके बीच में खड़ा है. वो कभी मॉडल्स को देख रहा है, कभी उनके आगे-पीछे घूम रहा है. ये नजारा अद्भुत है. यकीनन ही ऐसे मौके पर मॉड्लस के लिए हंसी रोकना मुश्किल रहा होगा.

https://www.instagram.com/p/BsuMxL-B2zF/?utm_source=ig_embed

 

बता दें कि रोहित बल के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और डायना पेंटी शो स्टॉपर बने थे. फैशन शो की थीम ब्लैक एंड रेड थी. सिद्धार्थ ने ब्लैक फ्लेयर्ड कुर्ता पहना. डायना पेंटी ने लॉन्ग स्लिट कट जैकेट को लहंगे के साथ पहना था. वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा की पिछली रिलीज अय्यारी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक बिजनेस किया था. एक्टर की आने वाली फिल्मों में जबरिया जोड़ी और मरजावां शामिल हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button