News & Gossip

8 दिन बाद हुआ खुलासा आखिर इस वजह से पीएम मोदी ने की थी बॉलीवुड यंगस्टर्स के साथ मुलाकात

बीते 10 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड के यंगस्टर्स के साथ मीटिंग की थी। सेलिब्रिटीज के साथ इस मीटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी शेयर की गई थीं। यही नहीं स्टार्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पीएम के साथ सेल्फी को फैंस के साथ शेयर किया। हालांकि उस वक्त ये पता नहीं चल पाया था कि ये मीटिंग किन वजहों से हुई और किन मुद्दों पर चर्चा हुई। अब करीब एक हफ्ते बाद इस पर खुलासा हुआ है।

https://www.instagram.com/p/BsdHcoqlkUN/

 

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी पीएम के साथ मुलाकात करने वालों की लिस्ट में शामिल थे। एक फैशन शो में पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खुलासा किया कि पीएम ने यंगस्टर्स के साथ किन मुद्दों पर बात की। उन्होंने बताया कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बॉलीवुड के यंगस्टर्स से मिलना चाहते थे। कलाकारों की लिस्ट आई थी। उन्होंने युवाओं को लेकर, फिल्म इंडस्ट्री की समस्याओं पर और शिकायतों पर बात की। साथ ही अपकमिंग प्रोजक्ट्स पर भी चर्चा हुई।’

https://www.instagram.com/p/BsdgHhOB0eC/

 

सिद्धार्थ ने बताया कि ‘प्रधानमंत्री इस बात को लेकर काफी उत्सुक थे कि आज के युवा फिल्म इंडस्ट्री को लेकर क्या सोच रखती है। किस तरह फिल्मों के जरिए भारतीय संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सकता है। बहुत सारे मुद्दों पर हमारी बात हुई। जीएसटी पर हमारी पहले ही बात हो चुकी थी उसे लागू भी कर दिया गया है जो एक बड़ा मुद्दा था।’

https://www.instagram.com/p/BsdeRiyB7wr/

 

इससे पहले भी फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को लेकर पीएम मोदी मुंबई के राजभवन में बैठक कर चुके हैं। बैठक में फिल्म इंडस्ट्री की कोई महिला फिल्ममेकर या एक्ट्रेस शामिल नहीं हुई थी। जिसेक बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने खूब ट्रोल किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button