News & Gossip

‘मणिकर्णिका’ फिल्म देखने आए दर्शकों को शिवसैनिकों ने पीटा, चिढ़कर बोले -‘ठाकरे’ क्यों नहीं देख रहे

शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘ठाकरे’  आज रिलीज हो गई। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी  बाला साहेब की भूमिका निभा रहे हैं।

दूसरी तरफ रानी लक्ष्मी बाई पर बनी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ (Manikarnika: The Queen of Jhansi) भी आज रिलीज हुई है। इस फिल्म में कंगना रनौत  लीड रोल में हैं। महाराष्ट्र में दोनों फिल्में एक साथ रिलीज होने से हंगामा हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि फिल्म के एक शो को भी बंद करना पड़ा।

मुंबई में वाशी के आईनॉक्स सिनेमा हॉल के बाहर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान सुबह के शो को भी रोक दिया गया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जब बाकी दूसरी फिल्मों के पोस्टर लगाए गए तो ‘ठाकरे’ के पोस्टर क्यों नहीं लगाए?

इसके साथ ही शिवसेना कार्यकर्ताओं ने ‘मणिकर्णिका’ देखने आए लोगों के साथ मारपीट की और उन्हें भगा दिया। शिवसैनिको का आरोप है की जानबूझकर सिनेमा मालिक ‘मणिकर्णिका’ को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं

 

महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक ‘ठाकरे’ का फ्री शो दिखाया जा रहा है। दहिसर के एक सिनेमाघर में सुबह 10 बजे और शाम 4 बजे के शो को फ्री कर दिया गया। वहीं वसई में भी सुबह 8 बजे का शो फ्री में दिखाने के लिए सिनेमा हॉल के बाहर प्रदर्शन किया गया।

इससे पहले फिल्म ‘ठाकरे’ को सुबह 4 बजे देखने मुंबई के एक सिनेमाघरों में पहुंचे लोग वहां खुद ‘बाल ठाकरे’ को देख चौंक गए। सिनेमाघरों की एक बड़ी चेन ने मुंबई में ठाकरे फिल्म को लेकर सिनेथॉन रखा है।

Show More

Related Articles

Back to top button