News & Gossip

केरल के जिस कमरे में रुके थे शाहरुख खान उसे बना दिया श्राइन, शशि थरूर ने साझा की तस्वीर

इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि पूरे देश में शाहरुख खान की बड़ी फैन फॉलोइंग है. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग एक्टर के घर के बाहर घंटों इंतजार करते हैं. फैंन उनके लिए हमेशा ही क्रैजी हरकते करते रहते हैं. लेकिन आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि शाहरुख के लिए केरल में एक “श्राइन” बनाया गया है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इस बात का खुलासा किया है.

 

दरअसल, ये श्राइन क्रम में होटल के एक कमरे में है. कभी शूटिंग के लिए आए शाहरुख यहां इसी कमरे में रुके थे. शशि थरूर ने अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया, “डियर शाहरुख जब मैं केरल के मुन्नार गया तो एक होटल के कमरे में ठहरा. इस कमरे में 2013 में फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की शूटिंग के दौरान आप भी रुके थे. इसके बाद से ये कमरा आपके लिए एक श्राइन के रूप में बदल चुका है. कमरे की हर दीवार को आपके पोस्टर से सजाया गया है. पूरे रूम में आपके कटआउट लगे हुए हैं. आराम के लिए कोई जगह नहीं है.”

https://twitter.com/mayer_doi/status/1087362535156781056

 

इसके साथ ही शशि ने कमरे की कई तस्वीरें भी साझा की हैं.तस्वीरों में शशि, शाहरुख के पोस्टर और कटआउट के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. शशि थरूर के ट्वीट्स अक्सर चर्चा में रहते हैं, उनपर बात होती है. शाहरुख को लेकर थरूर का ये ट्वीट भी वायरल है. इसे खूब पसंद किया जा रहा है

Show More

Related Articles

Back to top button