News & Gossip

जीरो के बाद शाहरूख के पास नहीं है कोई और फिल्म, दो फिल्मों में अक्षय ने किया REPLACE !

जहां एक तरफ स्टार्स की डेट बुक 2020 तक पूरी तरह से फुल है, वहीं दूसरी तरफ शाहरूख खान के पास फिलहाल कोई फिल्म नहीं है. आमिर खान की छोड़ी हुई फिल्म सैल्यूट जो कि शाहरूख खान कर रहे थे वो भी अब अक्षय कुमार को ऑफर की गई है. इसके अलावा  यशराज फिल्म ने उन्हें पृथ्वीराज चौहान की जीवन पर बनने वाली पिरीयड फिल्म को करने से भी मना कर दिया.  ये दोनों फिल्म अब अक्षय कुमार कर रहे हैं .

वहीं शाहरूख के सारे फेवरिट कैंप इस समय अक्षय पर फोकस कर रहे हैं. एक तरफ धर्मा प्रोडक्शन्स ने केसरी के बाद, राज मेहता की एक फिल्म में अक्षय को फाइनल किया है जहां वो और करीना कपूर पति – पत्नी की भूमिका में दिखाई देंगे

वहीं इसके अलावा, संजय लीला भंसाली ने भी शाहरूख को अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया था, लेकिन शाहरुख़ खान ने ये फिल्म करने से भी मना कर दिया है, अब संजय लीला भंसाली ने शाहरुख़ खान की जगह अभिषेक बच्चन को साईन कर लिया है, ये फिल्म मशहूर शायर और गीतकार साहिर लुधियानी अमृता प्रतिम की प्रेम कहानी पर अधारती है.

साउथ की फिल्म  विक्रम वेधा  का हिंदी रीमेक का ऑफर दिया गया है. लेकिन शाहरूख चाहते हैं कि नीरज पांडे ही ये फिल्म डायरेक्ट भी करें.कुल मिलाकर, ज़ीरो के बाद, शाहरूख के पास फिलहाल कोई प्रोजेक्ट नहीं है, वैसे शाहरुख़ खान कुछ सालों से सिर्फ अपने प्रोडक्शन हाउस की ही फिल्म कर रहे हैं, जीरो को भी वो खुद ही प्रोडूस कर हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button