News & Gossip

क्या सारा अली खान-सुशांत स‍िंह राजपूत को डेट कर रही है ? जाने दोनों के रिश्तों की सच्चाई ?

सारा अली खान ने बॉलीवुड में फिल्म केदारनाथ के साथ डेब्यू किया था. इस फिल्म में सारा के कोस्टार रहे सुशांत स‍िंह राजपूत. दोनों की केमिस्ट्री को फिल्म में फैंस ने खूब पसंद किया. लेकिन अब चर्चा है कि र‍ियल लाइफ में भी सारा अली खान और सुशांत की जोड़ी बन रही है.

https://www.instagram.com/p/Bs5L03TA-Wp/?utm_source=ig_embed

र‍िपोर्ट के मुताब‍िक 21 जनवरी को सुशांत स‍िंह राजपूत का जन्मदिन सेल‍िब्रेट करने के लिए सारा अली खान स्पेशली देहरादून से वापस आईं. सुशांत के द‍िन को खास बनाने के लिए सारा साथ में केक लेकर आई थीं. दोनों स्टार्स खास मौके पर ड‍िनर डेट पर गए. सारा और सुशांत की ये खास केमिस्ट्री देखकर इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों बॉलीवुड के नए लवबर्ड्स बन गए हैं.

https://www.instagram.com/p/BqY8nFon5AZ/

हालांकि बीते द‍िनों सारा अली खान ने कहा था कि वो कार्त‍िक आर्यन को पसंद करती हैं, उनके साथ डेट पर जाना चाहेंगी. वहीं सुशांत स‍िंह राजपूत का अंकिता लोखंडे संग ब्रेकअप काफी चर्चा में रहा. इसके बाद सुशांत का नाम राब्ता को स्टार कृत‍ि सेनन के जुड़ा.

https://www.instagram.com/p/BqFtKB3nk5A/

 

फ‍िलहाल सुशांत और सारा की नई जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है. लेकिन ब‍िजी शूट‍िंग शेड्यूल की वजह से दोनों के ब्रेकअप की चर्चा रही. इन द‍िनों सुशांत और सारा अली खान दोनों ही स‍िंगल हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button