Hindi

श्रद्धा कपूर बैडमिंटन कोर्ट में बनी सायना नेहवाल, First Look हुआ जारी

भूषण कुमार के प्रोडक्शन और अमोल गुप्ते के निर्देशन में बन रही सायना नेहवाल की बायोपिक फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर ने बैडमिंटन की जमकर प्रैक्टिस की है.

https://www.instagram.com/p/BoS5U98lEa_/

श्रद्धा ने बताया, “इस बायोपिक की तैयारी में अब तक मैं 40 बैडमिंटन क्लासेस ले चुकी हूं. यह बहुत मुश्किल खेल है लेकिन मैं इसे इंजॉय कर रही हूं. किसी स्पोर्ट्समैन की जिंदगी में झांकना एक अदभुद अनुभव होता है. सायना की कहानी अपने आप में काफी दिलचस्प है. जो उसने खोया, उसे लगी चोटें और उसकी जीत तक सब कुछ.”

https://www.instagram.com/p/BZD7ZKklHS9/?taken-by=shraddhakapoor

श्रद्धा ने कहा, “मैं उसे लगी चोटों से खुद को रिलेट कर सकती हूं, लेकिन बावजूद इन सारी चीजों के उसने अपना फोकस कभी नहीं खोया और यही सबसे ज्यादा प्रेरित करने वाली चीज है.” बता दें कि सायना ने इस फिल्म की तैयारी के लिए महीनों तक सुबह 6 बजे जगकर प्रैक्टिस की है. श्रद्धा इससे पहले राजकुमार राव की फिल्म स्त्री में नजर आई थीं.

Show More

Related Articles

Back to top button