Hindi

संजय दत्त की इस आदत से परेशान थे सुनील दत्त, जूतों से की थी पिटाई

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता संजय दत्त ने जितनी प्रसिद्धि अपने अभिनय को लेकर पाई उतनी ही प्रसिद्धि या फिर आप युं कह सकते हैं कि उससे कहीं ज्यादा प्रसिद्धि उन्हें अपनी रियल लाइफ में घटने वाली घटनाओं से मिली। संजय दत्त की किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म जैसी है। इस बात को संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘संजू’ जल्द हीं साबित करने वाली है।

इस फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी के हर पहलू को बहुत हीं बारिकी से दर्शाया गया है। हालांकि यहां मैं ‘संजू’ कि बात नहीं कर रही हूं, ब्लकि बात हो रही है संजय दत्त के जीवन के उस पहलु की जब संजय दत्त की एक गंदी आदत से परेशान होकर पिता सुनील दत्त ने संजय दत्त की जूतों से जमकर पिटाई कर दी थीसंजय दत्त 6 जून 1929 को जन्मे संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का असली नाम बलराज दत्त था। उनकी ज़िंदगी का एक दौड़ ऐसा था जब अपने बेटे संजय दत्त की नसें की बुरी आदतों से सुनील दत्त बहुत ही ज्यादा परेशान रहा करते थे। संजय के नशें की आदतें तो उन्हें तनाव में लाने का मुख्य कारण थी हीं, साथ हीं 1993 में बॉम्बे बम ब्लास्ट में संजय दत्त के नाम आने से भी सुनील दत्त की ज़िंदगी में तनाव और बढ़ चुका था। ये उन दिनों की बात है जब सुनील दत्त पर ये आरोप भी लगाए गए थे कि, वो अपने बेटे संजय दत्त की खातिर बाल ठाकरे के पास घंटों बैठे रहा करते थे।

संजय दत्त ने एक इंटरव्यु के दौरान बताया था कि पहली बार जब वो बाथरुम में छिप कर सिगरेट पी रहे थे कि तभी अचानक से सुनील दत्त भी वहां आ गए और उन्हें सिगरेट पीता हुआ देख लिया। सुनील दत्त संजय दत्त से बहुत हीं ज्यादा नाराज़ हो गए थे। वो काफी परेशान हो गए थे। गुस्से में आकर सुनील दत्त ने संजय दत्त की जूतों से जमकर पिटाई कर डाली थी।संजय दत्त बता दें कि नशे की बुरी लत की वजह से संजय दत्त के हाथ से कई फिल्में निकल गई थी जिनमें फिल्म ‘हीरो’ भी शामिल थी। ये फिल्म पहले संजय दत्त को ऑफर की गई थी लेकिन उनके ड्रग्स की लत की वजह से सुभाष घई ने अपना फैसला बदल लिया और फिर ये फिल्म जैकी श्रॉफ को दे दी।

फिल्म ‘रॉकी’ के रिलीज होने से पहले ही संजय दत्त ड्रग्स के आदी बन चुके थे। हालात ऐसे हो गए थे कि एक बार संजय दत्त ने ड्रग्स लिया और सो गए। जब उन्हें भूख लगी तो वो उठे। संजय दत्त की ऐसी हालत देखकर उनके पास बैठा नौकर रोने लगा। अपने रोते हुए नौकर से जब संजय दत्त ने पूछा कि आखिर तुम रो क्यों रहे ? हो तो उसने बताया कि, “आप दो दिन के बाद उठे हो”संजय दत्त संजय दत्त के पिता सुनील दत्त की आखिरी फिल्म थी ‘मुन्ना भाई MBBS’ इस फिल्म में पिता और पुत्र पर्दे पर एक साथ नजर आए थे। हालांकि इससे पहले भी फिल्म ‘रॉकी’ और ‘क्षत्रिय’ में दोनों ने एक साथ अभिनय किया था लेकिन किसी भी सीन में एक साथ नजर नहीं आए थे।

Related Articles

Back to top button