News & Gossip

अपने हीरो के साथ हॉलिवुड फिल्म करेंगे सलमान !

क्या आप जानते हैं कि बॉलिवुड के दबंग सलमान खान का हीरो कौन है। इस बात का खुलासा सलमान ने खुद ट्वीट करके किया है। सलमान ने बाकायदा अपने फॉलोअर्स से हॉलिवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन को फॉलो करने की अपील की है।

सिल्वेस्टर स्टेलोन के लिए सलमान ने ट्वीट किया – अगर किसी को फॉलो करना है? बाहर का…इनको फॉलो करो…आपके हीरो का हीरो सिल्वेस्टर स्टेलोन…

sylvester-salman-action-movie-filmymantra

  ट्वीट्स में सलमान ने बताया है कि उन्हें सिल्वेस्टर की रॉकी और रैम्बो ने काफी प्रभावित किया था। सलमान ने कहा है कि उनकी नज़र में सिल्वेस्टर से बेहतर फिज़ीक किसी की नहीं, और उनसे बेहतर निर्देशक, लेखक और इनसान भी कोई नहीं। सलमान के इन ट्वीट्स की ख़बर बेवर्ली हिल्स में सिल्वेस्टर तक भी पहुंच गई। सिल्वेस्टर ने ट्वीट में सलमान का आभार जताया। सिल्वेस्टर ने लिखा- ‘मुझे दिए गए कॉम्प्लीमेंट के लिए मैं इंडियन सुपरस्टार सलमान खान का शुक्रिया अदा करता हूं। हमें साथ में एक एक्शन फिल्म करनी चाहिए।’  

 

 

सलमान को अपना दोस्त बताते हुए सिल्वेस्टर ने लिखा कि सलमान का दिल बहुत बड़ा है, और उनका टैलेंट और फ्यूचर इससे भी बड़ा है।

बता दें कि सिल्वेस्टर अपनी नई फिल्म ‘एक्सपैंडेब्लस’ की तैयारी में लगे हैं। क्या उनके ट्वीट को सलमान के लिए हॉलिवुड की मल्टीस्टारर फिल्म ‘एक्सपैंडब्ल्स’ के अगले पार्ट के लिए न्योता माना जाए।

Show More

Murtaza Rangwala

Murtaza Rangwala is an entrepreneur and connector, as well as founder of Filmymantra.com. He's a frequent contributor for Filmymantra.com and provides startup advice on his motivational blog.Murtaza is a serial entrepreneur who loves building amazing products and services that scale.… More »

Related Articles

Back to top button