Hindi

दुनिया की 100 टॉप सेक्सिएस्ट वीमेन में शामिल सुपर मॉडल हुई प्रेग्नेंट, शेयर की प्रेग्नेंसी की पहली तस्वीर

सुपरमॉडल केट अप्टन प्रेग्नेंट हैं और पति जस्टिन वेरलैंडर से ये  उनका पहला बच्चा होगा. दोनों पिछले साल नवंबर में इटली में शादी के बंधन में बंधे थे.

https://www.instagram.com/p/BlN_4zJhANx/?hl=en&taken-by=justinverlander

अप्टन  ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेगनेंसी का खुलासा किया था. इंस्टाग्राम पर डाली तस्वीर में केट मियामी में बाल्कनी में लाल सूट और सफेद टॉप में नजर आ रही हैं और इसमें उनका बेबी बंप भी दिख रहा है.

https://www.instagram.com/p/Bj5tM6Rn4fm/?hl=en&taken-by=kateupton

केट ने वेरलैंडर को टैग कर लिखा, “मियामी में गर्भवती.” इस पर वेरलैंडर ने कहा, “तुम अद्भुत मॉम बनने जा रही हो.”

https://www.instagram.com/p/Bju8fxygeY0/?hl=en&taken-by=kateupton

 

उन्होंने कहा, “मैं तुम्हारे साथ इस नई यात्रा को शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकता! तुम सबसे विचारशील, प्यार करने वाली, देखभाल करने वाली और मजबूत महिला हो. मुझे बहुत गर्व है कि हमारा बच्चा तुम्हारे जैसी महिला द्वारा पाला जाएगा. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं.”

https://www.instagram.com/p/BjvJ5RmAN4p/?hl=en&taken-by=kateupton

हाल ही में दुनिया की 100 टॉप सेक्सिएस्ट वीमेन में शामिल होने वाली केट अप्टन ने पिछले महीने अपना 26वां जन्मदिन मनाया है

https://www.instagram.com/p/Bh1nF0LnmcW/?hl=en&taken-by=kateupton

 

.पिछले साल हॉलीवुड में ‘Me too’ की मुहिम छिड़ी, जिसके तहत कई एक्ट्रेस और मॉडल अपने साथ हुए यौन शोषण की घटनाओं को खुल कर बताया.

https://www.instagram.com/p/BgrbzDVHgqz/?hl=en&taken-by=kateupton

 

इस कड़ी में एक कदम आगे बढ़ते हुए सुपरमॉडल केट अप्टन ने अपने साथ हुए यौन शोषण की बात को सामने रखा था.

 

Show More

Related Articles

Back to top button