News & Gossip

दुनिया का सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स बर्गर लेने के लिए लाइन में खड़े दिखे !

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दुनिया के दूसरे नंबर के सबसे अमीर शख्स लाइन में खड़े दिख रहे हैं. वे काफी वक्त तक दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में टॉप पर भी रह चुके हैं. लेकिन अचानक जब वे बर्गर, फ्राइज और कोक के लिए लाइन में खड़े दिखे तो कई लोग चौंक गए. ऐसा करने वाले शख्स का नाम है- बिल गेट्स.

https://www.facebook.com/mikegalos/posts/10161428076590341

माइक्रोसॉफ्ट के एक पूर्व कर्मचारी ने इस फोटो को फेसबुक पर शेयर किया है. तस्वीर में वे अमेरिका के सिएटल में Dick नाम के रेस्त्रां के बाहर खड़े दिख रहे हैं. इस तस्वीर को पहले माइक्रोसॉफ्ट एलुमनी ग्रुप में पोस्ट किया गया था

 

बिल गेट्स इस वक्त अमेजन के मालिक जेफ बेजॉस के बाद दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी संपत्ति 68,68,98 करोड़ रुपये है. माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व प्रोग्राम मैनेजर माइक गलोस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि दुनिया के धनी लोग इस तरह व्यवहार करते हैं, न कि व्हाइट हाउस में सोने की टॉयलेट सीट के साथ फोटो क्लिक कराते हुए.

 

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कमेन्ट करते हुए लिखा कि जो लोग अमीर होने के बाद अपने लिए विशेष सुविधाएं चाहते हैं, उन्हें इस फोटो से सीखना चाहिए. ट्विटर पर @mr_simple22 ने लिखा- जब आप हजारों बर्गर कंपनियों को खरीद सकते हैं, आप अपने बर्गर के लिए लाइन में खड़े होते हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- बिल गेट्स की सफलता के पीछे डिक्स बर्गर….

https://twitter.com/jm__d/status/1085768919963463681

 

Show More

Related Articles

Back to top button