News & Gossip

लॉर्डस के मैदान सचिन तेंदुलकर दे रहे हैं, रणवीर को कपिल देव बनने के ट्रेनिग, ’83’ की तैयारी शुरू

रणवीर सिंह ने अपनी अपकमिंग फिल्म 83 की तैयारी शुरू कर दी है. इसमें वे लेजेंडरी क्रिकेटर कपिल देव का रोल निभाएंगे. हाल ही में वे फिल्म 83 के डायरेक्टर कबीर खान के साथ लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पहुंचे. इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट मैच के दौरान दोनों की मुलाकात मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से हुई. कबीर खान और रणवीर सिंह ने सचिन तेंदुलकर के साथ फोटो इंस्टा पर शेयर की हैं.

https://www.instagram.com/p/BmQxilfFXAR/?taken-by=kabirkhankk

कबीर खान ने फोटो के कैप्शन में लिखा- ”जब कपिल देव ने 1983 में इसी मैदान में वर्ल्ड कप जीता था तब सचिन तेंदुलकर 9 साल के थे. इसी जीत ने सचिन को इंस्पायर किया था. 35 साल बाद हम लॉर्ड्स से ही फिल्म 83 की तैयारी की शुरूआत कर रहे हैं… इससे बेहतर कुछ नहीं मिल सकता. ”

https://www.instagram.com/p/BmRBNlWD3M2/?taken-by=sachintendulkar

फिल्म 83 की कहानी 1983 के दौर की है जब क्रिकेट में भारत ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था.

https://www.instagram.com/p/BmQxdDuhYcg/?taken-by=ranveersingh

फिल्म की रिलीज डेट पहले 5 अप्रैल 2019 तय की गई थी. लेकिन अब खबर है कि ये 10 अप्रैल 2020 में रिलीज होगी.

 

Show More

Related Articles

Back to top button