News & Gossip

बॉलीवुड स्टार अंबानी के गुलाम है कोई बैक ग्राउंड डांसर बन गया है तो कोई खाना परोस रहा है – राखी सावंत

भारत के सबसे रईस बिजनसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल का प्री-वेडिंग इंटरनेट पर छाया हुआ है। वहीं इस फंक्शन की एक विडियो क्लिप जबरदस्त वायरल हो रही है, जिसमें अपने सल्लू भाई अनंत अंबानी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BrLFaXwgXio/?utm_source=ig_embed

हालांकि सल्लू बैकग्राउंड में हैं.तो वहीँ अमिताभ से लेकर आमिर तक शादी में खाना परोस रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BrZw2bQHIPW/

और शाह रुख खान पहली बार अपनी पत्नी के साथ स्टेज पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BrZUxC2hTvo/

ऐसे में अपने अजीबोगरीब बयानों से हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली राखी सावंत एक बार फिर चर्चा में है. राखी इस बार अपना एक शो ला रही है जिसका नाम उन्होंने रखा है कॉफी विथ राखी।

इस शो में राखी ने कहा मुकेश अंबानी ने पूरा इंडिया खरीद लिया है और बॉलीवुड स्टार उनके गुलाम है तभी तो अमिताभ बच्चन जैसा आदमी उनकी बेटी की शादी में खाना परोस रहा है. और सलमान खान बैक ग्राउंड डांसर के रूप में काम कर रहे हैं, राखी कहती है कि पैसा बोलता है.

https://www.instagram.com/p/BrZtQNFgv7v/

राखी आगे कहती है कि सारे बॉलीवुड स्टार अंबानी के गुलाम हैअंबानी जब चाहे तब किसी भी एक्टर को जहाँ चाहे नचा सकता है.इस तरह कई मुद्दों पर राखी इस शो में बोलने वाली है.ये शो आपन फ़िल्मीमन्र्ता के ऑफिसयल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.

https://www.instagram.com/p/BrZsYOmDymO/
Show More

Related Articles

Back to top button