Hindi

अक्षय कुमार भारी पड़े जॉन अब्राहम पर, पहले दिन की कमाई के मामले में ‘गोल्ड’ ने ‘सत्यमेव जयते’ को छोड़ा पीछे.

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘गोल्ड’ ने बॉक्सऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है. पहले दिन की कमाई के मामले में अक्षय की गोल्ड अपने दोस्त जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते’ पर भारी पड़ी है. ट्रेड एनालिस्ट  तरन आदर्श के मुताबिक ‘गोल्ड’ ने जहां पहले दिन 25  करोड़ का कलेक्शन किया है तो वहीं, ‘सत्यमेव जयते’ इससे करीब 5  करोड़ कम के कलेक्शन यानी 20  करोड़ रुपए  का कारोबार किया.

‘गोल्ड’ अक्षय कुमार के फिल्मी करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है. वहीं, यह बात जॉन अब्राहम पर भी लागू होती है। उनकी अब तक की किसी फिल्म ने पहले दिन बॉक्सऑफिस पर 20 करोड़ रुपए का कलेक्शन नहीं किया है.

बता दें कि ‘गोल्ड’ को रीमा कागती ने, जबकि ‘सत्यमेव जयते’ को मिलाप जावेरी ने डायरेक्ट किया है. दोनों ही फिल्में 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं. दोनों फिल्मो में ये समानता है की दोनों फिल्म देश भक्ति पर आधारित है.

Show More

Related Articles

Back to top button