Hindi

जाने क्यों ? आरके स्टूडियो बेचने को मजबूर है कपूर परिवार, ऋषि बोले- छाती पर पत्थर रखकर लिया फैसला

फिल्म इंडस्ट्री में एक जमाने में आर के स्टूडियो की अपनी अलग पहचान थी. हर बॉलीवुड की हर दूसरी फिल्म की शूटिंग यहाँ होती थी, मगर अब राजकपूर के 70 साल पुराने आर. के. स्टूडियो को बेचने की कवायद अब शुरू हो गई है. मुंबई के चेम्बूर स्थित इस स्टूडियो को कपूर परिवार ने बेचने का मन बना लिया है. दरअसल पिछले काफी समय से इस स्टूडियो में ज्यादा काम नहीं होता और इतनी लागत के बाद भी इस स्टूडियो को ज्यादा लोग शूटिंग के लिए किराये पर नहीं ले रहे थे.

ये स्टूडियो मुनाफे में नहीं चल रहा था इसलिए कपूर परिवार ने मिलकर ये फैसला किया है. ये स्टूडियो तक़रीबन 2 एकड़ जमीन पर बनाया गया है और यहां राज कपूर ने अपनी अधिकतर फिल्मों की शूटिंग की है. आर. के. स्टूडियो के न चलने का एक कारण ये भी है कि यह मुंबई के उस इलाके में मौजूद है जहां अब शूटिंग बेहद कम होती है.

अधिकतर शूटिंग वेस्टर्न लाइन्स के फिल्मसिटी से लेकर अन्य जगहों पर होती है और आर. के. स्टूडियो हार्बर लाइन में मौजूद है जिससे ज्यादातर लोग शूटिंग के लिए इतनी दूर सफर नहीं करना चाहते. कपूर परिवार इस प्रॉपर्टी को बेचने के लिए बिल्डर्स, कॉर्पोरेट्स और डेवेलपर्स के संपर्क में है और जल्द से जल्द इसे बेचने की तैयारी हो रही है. पिछले साल इस स्टूडियो में आग लग गई थी जिससे स्टूडियो को काफी नुकसान भी पहुचा था.

आर. के. स्टूडियो को बेचने का फैसला कपूर परिवार के लिए आसान नहीं था. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋषि कपूर ने कहा, “हमने अपने दिलों पर पत्थर रखे हैं. छाती पर पत्थर रख कर, सोच समझ कर फैसला लिया है.” अब देखना ये है कि राज कपूर द्वारा बनाया गया ये आइकोनिक स्टूडियो इतिहास बनकर रह जाता है या फिर इस स्टूडियो को नया जीवनदान मिलता है. स्टूडियो को बेचे जाने के बाद इस जगह पर कुछ और बनाया जाएगा या इसका नवीनीकरण होगा यह भी वक्त के साथ ही पता चलेगा.

Show More

Related Articles

Back to top button