News & Gossip

प्रियंका ने  छोडी सलमान की फिल्म ‘भारत’, अब क्या कटरीना कर रही है ये रोल ? जाने सच

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रिंयका चोपड़ा अब फिल्म ‘भारत’ में नहीं नजर आएंगी. निर्देशक अली अब्बास जफर ने शुक्रवार सुबह ट्वीट करके इस बात की जानकारी सभी को दी. उन्होंने लिखा, “हां, प्रियंका चोपड़ा अब ‘भारत’ का हिस्सा नहीं हैं. उनके ऐसा करने की वजह काफी स्पेशल है. प्रियंका ने हमें अपना फैसला बहुत कम समय में बताया है और हम उनके लिए काफी खुश हैं. ‘टीम भारत’ प्रियंका चोपड़ा को बहुत सारा प्यार और उनके लिए खुशियों की दुआ करते हैं.” प्रियंका के इस मेगा प्रोजेक्ट से किनारा करने के बाद अब खबरें हैं कि अली कटरीना कैफ को इस फिल्म में मौका दे सकते हैं.

फिल्म भारत के जरिए सलमान-प्रियंका करीब 1 दशक बाद साथ काम करने जा रहे थे, लेकिन प्रियंका के फिल्म से बैकआउट कर लेने के बाद कटरीना का नाम इसमें सामने आ रहा है. बताया यह जा रहा है कि प्रियंका ने निक से शादी की प्लानिंग के चलते यह फैसला किया है.

बात करें कटरीना कैफ की तो वह पहले भी इस फिल्म का हिस्सा थीं लेकिन कैमियो रोल मिलने के चलते उन्होंने इस फिल्म से इनकार कर दिया था. अब ऐसा लगता है कि मेकर्स दोबारा कटरीना से संपर्क करेंगे.

वैसे भी कटरीना ने जीरो और थग्स ऑफ हिन्दुस्तान के शूटिंग पूरी कर ली  है तो हो सकता है की केटरीना ही ये रोल करे. और वैसे भी वो सलमान खान को मना नही कर सकती है

Show More

Related Articles

Back to top button