News & Gossip

मुंबई में पीएम मोदी ने नेशनल म्यूज़ियम ऑफ इंडियन सिनेमा के उद्घाटन के दौरान Uri फिल्म का ये डायलॉग बोला ” How’s the josh”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को दक्षिणी मुंबई स्थित ‘नेशनल म्यूज़ियम ऑफ इंडियन सिनेमा’ (NMIC) देश को समर्पित किया. इस दौरान उन्होंने म्यूजियम का बारीकी से निरीक्षण किया. उद्घाटन समारोह के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, सीबीएफसी प्रमुख प्रसून जोशी, आशा भोसले, एआर रहमान, जीतेंद्र, रणधीर कपूर, आमिर खान व अन्य सितारे मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने हाल ही में आई फिल्म Uri के एक डायलॉग से अपनी बात की शुरुआत की. उन्होंने अपनी बात शुरू करने से पहले हॉल में मौजूद लोगों से पूछा- हाऊ इज द जोश?

बता दें कि श्याम बेनेगल की अध्यक्षता में संग्रहालय सलाहकार समिति के मार्गदर्शन में इस ‘नेशनल म्यूज़ियम ऑफ इंडियन सिनेमा’ को तैयार किया गया है. इसकी लागत करीब 140.61 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ये चार सालों में बनकर तैयार हुआ है.

देश का यह अपने तरह का इकलौता संग्रहालय है. यह दो इमारतों ‘नवीन संग्रहालय भवन’ और 19वीं शताब्दी के ऐतिहासिक महल ‘गुलशन महल’ में स्थित है. ये दोनों ही इमारतें मुंबई में फिल्म प्रभाग परिसर में हैं.

 

यहां पर भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष से अधिक की यात्रा दर्शाई गई हैः इसे 9 वर्गो में विभाजित किया गया है, जिनमें सिनेमा की उत्पत्ति, भारत में सिनेमा का आगमन, भारतीय मूक फिल्म, ध्वनि की शुरुआत, स्टूडियो युग, द्वितीय विश्व युद्ध का प्रभाव, रचनात्मक जीवंतता, न्यू वेव और उसके उपरांत तथा क्षेत्रीय सिनेमा शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button