Hindi

5 भूतिया फिल्में, जिन्हें देखने के लिए चाहिए जिगरा !

भूतिया फिल्मों का बाजार काफी बड़ा है। इसे देखने वाले दर्शक बड़ी संख्या में होते हैं और काफी वफादार भी हुआ करते हैं। भूतिया फिल्मों के लिए लोगों का इंतजार बेसब्री भरा होता है। भले हींं इन फिल्मों को देखकर लोगों के डर से पसीने छूट जाए लेकिन बावजूद इसके लोग डरावनी फिल्में देखना चाहते हैं। हकीकत तो येन है कि हॉरर फिल्में कम हीं बना करती है लेकिन लोग इन फिल्मों को बार-बार देखने की ख्वाहिश रखते हैं।

आइए जानते हैं 5 उन फिल्मों के बारे में जिसे देख अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। आप हरपल फिल्म देखने के दौरान डर के साए में खुद को महसूस करते हैं। इन फिल्मों को देखने के लिए जिगर नहीं बल्कि जिगरा की आवश्यकता होती है।

1. रात
5 भूतिया फिल्मेंसाल 1992 में बनी फिल्म “रात” देखने वाले दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए। फिल्म का हर सीन इतना डरावना है कि दर्शकों के डर से पसीने छूटने लग गए। इस फिल्म के निर्देशक और लेखक रामगोपाल वर्मा हैंं। फिल्म का संगीत सिनेमेटोग्राफी और एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए वह कम है। फिल्म “रात” में एक्टिंग से ज्यादा डरावना इसका संगीत लगता है। अभिनेत्री ने जितनी शानदार एक्टिंग की उसे देख कर आज भी आप अपनी कुर्सी से उछलने को मजबूर हो जाएंगे। ये फिल्म बहुत ही अधिक डरावनी है। दिन में भी अगर आप इस फिल्म को देखें तो तो अपने डर पर काबू कर पाना आपके लिए असंभव सा हो जाएगा।

2. भूत
5 भूतिया फिल्मेंसाल 2003 में बनी फिल्म “भूत” में उर्मिला मातोंडकर ने बहुत ही दमदार अभिनय किया है। इस फिल्म के जरिए रामगोपाल वर्मा एक बार फिर से अपना जादू बिखेरने में कामयाब हो गए थे। इस फिल्म को सिर्फ एक ही फ्लैट में शूट किया गया था। फिल्म में जबरदस्त डरावने एक्टिंग हर किसी के पसीने छुड़ाने के लिए काफी हैं।

3. राज़
5 भूतिया फिल्मेंफिल्म “राज़” के गाने और सेक्स से भरे उत्तेजक सीन ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी। “राज़” में काफी उच्च कोटि का हॉरर मसाला है। अभिनेत्री के जिंदगी में एक भूतनी ने किस तरह उत्तल पुथल मचा कर रख दी है इसे बेहद ही डरावने तरीके से दर्शाया गया है। फिल्म को देखने वाले दर्शक डर से कांप उठने को मजबूर हो जाते हैं।

4. पैरानॉर्मल एक्टिविटी, हॉलीवुड
5 भूतिया फिल्मेंसाल 2009 में फिल्म पैरानॉर्मल एक्टिविटी को एक होम वीडियो की तरह शूट किया गया था। वैसे तो फिल्म से किसी को भी कोई अपेक्षाएं नहीं थी लेकिन रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने हजारों करोड़ों की कमाई की। इस फिल्म को देखने वाले दर्शक समझ सकते हैं कि डर क्या चीज होता है। इस फिल्म को देखने से लगता है कि कैमरा में पहली बार कोई भूत पकड़ में आ चुका है। बता दें कि इस फिल्म के अब तक पांच सीक्वल बनाए जा चुके हैं लेकिन सबसे अधिक डरावना इसका सबसे पहला भाग रहा है, जो आज भी दर्शकों को डरने पर मजबूर कर देता है।

5. द सिक्स्थ सेंस, हॉलीवुड
5 भूतिया फिल्में1999 में भारतीय मूल के निर्देशक और लेखक मनोज श्यामलन ने फिल्म “द सिक्स्थ सेंस” से पूरी दुनिया में हाहाकार मचाने का काम किया था। बिना किसी भूत को दिखाए सिर्फ इंसानों की मानसिकता के साथ खेलते हुए उन्होंने सारी दुनिया के भूत एक साथ दिखा डाले हैं फिल्म “द सिक्स्थ सेंस” में।

Related Articles

Back to top button