News & Gossip

प्रियंका गांधी पर पायल रोहतगी का भद्दा कमेंट, जाने किस तरह सनी लियोनी से की प्रियंका गांधी की तुलना

प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने की घोषणा हो चुकी है. उन्हें कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 में पूर्वी उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल का प्रभार सौंपा है. इस घोषणा से सियासत तो गरमा ही गई, साथ ही सोशल मीडिया पर भी बहस हो रही है. पक्ष विपक्ष में बहुत सारे ट्वीट हुए. इनमें से एक ट्वीट एक्ट्रेस पायल रोहतगी का भी है. उन्होंने प्रियंका को लेकर जो लिखा उस पर बवाल हो रहा है..

https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1088053899796205568

 

पायल ने ‘पायल रोहतगी एंड टीम’ नाम के वैर‍िफाइड अकाउंट से ट्वीट में लिखा, “लोग कहते हैं पीएम बनने के लिए इंदिरा गांधी ने लाल बहादुर शास्त्री की हत्या की. वे कहते हैं इंदिरा ने अपने बेटे संजय गांधी की हत्या की. वे कहते हैं वो एक तानाशाह थीं.”

 

प्रियंका गांधी को इंदिरा का अवतार बताते हुए उन्होंने लिखा, “क्या हम एक दूसरा हत्यारा, तानाशाह या फासिस्ट चाहते हैं? खून और मिलीजुली शक्ल एक जैसी हो सकती है.”

https://twitter.com/TeamPayal/status/1088680691439521794

सोशल मीडिया पर पायल के इस बयान का काफी विरोध हो रहा है. उनके बयान को आपत्त‍िजनक और बेबुनियाद आरोप लगाने वाला बताया गया. एक ट्वीट के जवाब में पायल सनी लियोनी को भी बीच में लाईं. पायल ने लिखा, “सनी लियोनी को खड़ा कर दीजिए प्रियंका गाँधी के साथ, वे बॉक्स ऑफिस के साथ बेडरूम स्टोरीज में भी हिट हैं. दोनों अपने पति को प्रमोट करेंगी.”

https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1088263300222078976

 

पायल ने एक अन्य ट्वीट में इस बात पर भी सवाल उठाए कि क्यों मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी कांग्रेस की बजाय भाजपा के साथ हैं. बता दें कि पायल एक्ट्रेस के अलावा योगी, गुजरात बोर्ड टॉपर, कम्प्यूटर इंजीनियर भी हैं.

https://twitter.com/Virendra_IND/status/1088380997928869889

https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1088697369779228673

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please remove adblocker